Logo
बिलासपुर जिले के कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी 15 दिवसीय कोचिंग कैम्प में लगाया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ मलखंब टीम को 38 वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए चल रहा है।

रायपुर। 38 वीं राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में चल रही है। वहीं मलखंब प्रतियोगिता 11 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी। छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने मलखंब टीम का गठन सलेक्शन ट्रायल किया गया था। इसके बाद 15 दिवसीय कोचिंग कैम्प छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी में लगाया गया। यह कैंप जनवरी 23 से शुरू हुई और 6 फरवरी को समापन हुआ । 

इस कैम्प में महिला वर्ग में संताय पोटाई, मोनिका पोटाई, दुर्गेश़वरी कुमेटी, अनिता गोटा, सरिता पोयम, शिक्षा दिनकर और पुरूष वर्ग में राकेश कुमार, वरदा, मानू ध्रुव, मंगडू पोडियाम, संतोष सोरी, राजेश सलाम, अखिलेश दिनकर हैं। नारायणपुर के पुरूष कोच अधिकारी वर्ग में मनोज प्रसाद, प्रेमचंद शुक्ला, कोच बिलासपुर,शांति  साहू, भिलाई मैनेजर हैं। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल 7 फरवरी को उसलापुर स्टेशन से दुर्ग- निजामुद्दीन हमसफ़र एक्सप्रेस से  दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान करेगीं।

 Mallakhamb team

गोल्ड मेडल जीतना हमारा लक्ष्य 

पिछले तीन चार वर्षों से छत्तीसगढ़ मलखंब खिलाड़ियों का प्रतिस्पर्धा और पदकों पर कब्जा कर रहा हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बस्तर दंतेवाड़ा के 3 हजार ऊंँची पहाड़ी डोलकाम स्थित गणेश जी मंदिर में छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने मलखंब का प्रदर्शन किया गया है। सभी महिला -पुरूष खिलाड़ी छत्तीसगढ़ मलखंब टीम के रूप में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में प्रतिनिधित्व करेंगे।छत्तीसगढ़ के मलखंब टीम का प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कराया गया है। इसके लिए सभी का लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने में है।  

 Mallakhamb team

सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी

मलखंभ संघ के पदाधिकारी, संरक्षक द्वय सर्वश्री सुशांत शुक्ला, विधायक, बेलतरा, अनिल टाह, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डॉ-राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर, उपाध्यक्ष, विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष डॅा.मिलिंद भानदेव, राजेन्द्र पटेल़, किशोरकुमार वैष्णव, विशाल दुबे, पुष्कर दिनकर, अकलेश नारंग, पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम शास्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव, अंशु भारती, डॉ-प्रमोद यादव मलखंब खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेता बनने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। 

5379487