इमरान खान-नारायणपुर। एक तरफ नारायणपुर पुलिस सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार करने के लिए लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ बेसिक पुलिसिंग के तहत अपराध मुक्त समाज के सपने को पूरा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने चेकपोस्ट पर रविवार को अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी चिप्स और लाई की बोरियों के बीच साठ लाख रूपये का गांजा लेकर जा रहे थे।
दरअसल, नारायणपुर पुलिस सुबह 10 बजे थाना के सामने एमपीसी लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान दोपहर 2 बजे एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी सिलेरियो वाहन चेकपोस्ट पर पहुंची। जब पुलिस ने वाहन की डिग्गी चेक की तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि, लाई और चिप्स की बोरियों के बीच 30 पैकेट गांजा लेकर जा रहे थे, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वे ये सामान ओडिशा के मलकानगरी से महाराष्ट्र के नागपुर लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने अपना नाम राहूल राधेश्याम जयसवाल, पिता राधेश्याम, निवासी नागपुर महाराष्ट्र, मोहन सिंह विश्वकर्मा, पिता छबिलाल, निवासी सिवनी जैतपुर कला मध्यप्रदेश और सचिन नरबद कारेमोरे, पिता नरबद कारेमोर, निवासी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया। पुलिस ने गांजा और वाहन जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।