Logo
कुछ स्टूडेंट्स को परिणाम कैसा होगा, हम पास होंगे या फेल, इस बात का तनाव है। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के एग्जाम तो खत्म हो गए है। लेकिन परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स को परिणाम कैसा होगा, हम पास होंगे या फेल, इस बात का तनाव है। इन सब के बीच टेंशन को दूर करने के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड कांउसलर की सहायता ले सकते हैं। अगर आप में से किसी को भी मदद की जरूरत है तो छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के एक हफ्ते पहले हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा। 

परिजन और स्टूडेंट्स बात कर सकते हैं 

बता दें, हेल्पलाइन नंबर के जरिए कांउसलर स्टूडेंट्स की परेशानियों को सुनकर उसका निवारण निकालेंगे। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता भी कांउसलर से बातचीत कर सकते हैं। अगर कोई बात बच्चों को नहीं समझ आई तो उनके परिजनों को बताया जाएगा। 

अधिकारी मार्गदर्शन देंगे 

आपको बता दें, इसी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बोर्ड एग्जान देने वाले छात्र अपनी समस्या के लिए बातचीत कर सकते हैं। किसी भी विषय में सवाल करने पर विशेणज्ञ, मनोचिकित्सक और कुछ अधिकारी छात्रों की मदद करेंगे। इतना ही नहीं वे परीक्षार्थियों को तनाव से दूर रहने की सलाह भी देने वाले हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी करने की तैयारी चल रही है और जल्द इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर डाल दिया जाएगा। 

कितने छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है 

बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस बार 10वीं में 3 लाख 45 हजार और 12वीं के 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश में 180 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे, कुल 2,475 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 

रिजल्ट का तनाव ना लें छात्र

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि बच्चों को परीक्षा परिणाम के बारे में सोचकर घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक रिजल्ट नहीं आता है, उसके बारे में सोचकर तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। 

कुल 36 सेंटर में हो रहा मूल्यांकन

माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की एग्जाम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 36 सेंटर बनाए गए हैं। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487