Logo
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इस परिणाम में रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंट के साथ राज्य में टॉप किया है।

रायपुर। देश भर के IIT और NIT में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) परीक्षा का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है। इस परिणाम में रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंट के साथ राज्य में टॉप किया है।

12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

IIT में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली JEE मेन 2025 सत्र-1 परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 14 परीक्षार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा इस साल जनवरी में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 10 फरवरी को उत्तर पुस्तिका भी जारी की गई थी।

13 लाख 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

JEE मेन 2025 सत्र-1 की पेपर वन परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक थी। इस परीक्षा में कुल 13 लाख 11 हजार 544 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा का आयोजन 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर किया गया साथ ही देश के बाहर भी 15 शहरों में केंद्र बनाए गए थे। कुल 12,58,136 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 4,24,810 महिला उम्मीदवार, 8,33,325 पुरुष उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल था।

100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी 

जेईई मेन रिजल्ट में कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें आयुष सिंघल (राजस्थान), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), रजित गुप्ता (राजस्थान), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। इसके अलावा, विशाद जैन (महाराष्ट्र), अर्णव सिंह (राजस्थान), शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात), साई मनोग्ना गुथिगु कोंडा (आंध्र प्रदेश), एस.एम. प्रकाश बेहरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) के नाम भी इसमें शामिल हैं।

5379487