Logo
निकाय चुनाव के अंतिम दौर में विधायक अजय चंद्राकर भखारा-भठेली पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करने की अपील की। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। निकाय चुनाव के अंतिम दौर में विधायक अजय चंद्राकर भखारा-भठेली पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करने की अपील की। इसके पूर्व ज्योति हरख चंद जैन समेत पार्षद प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर नगरवासियों से जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा।

आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक चंद्राकर ने कहा कि, भाजपा शासन में  विकास की दृष्टिकोण से भखारा कभी उपेक्षित नही हुआ। यहां स्थापित विद्युत पॉवर प्लांट और सब स्टेशनों से पैदा हुई बिजली अन्य चार जिलों को रोशन कर रही है। कुरुद की तरह यहां पीजी कॉलेज, राज्यस्तरीय खेल स्टेडियम, चमचमाती सड़के है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक अस्पताल के साथ साथ अब पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त कर आगे बढ़ रहा है। लेकिन इतने सारे योगदान में कांग्रेस का कोई हाथ नही है। कांग्रेस अधिकतम समय सत्ता में रही तब वे भखारा-भठेली के लिए कुछ नही कर पाए केवल भाजपा या अजय चंद्राकर के खिलाफ गाल बजाने का ही काम करते है। लेकिन यहां गाल बजाने वालो की काम करके दिखाने वालो की जरूरत है।

कांग्रेस के पास गिनाने के लिए नहीं है काम 

श्री चंद्राकर ने ज्योति हरख जैन का परिचय करा बताया कि यह सहज व सरल व्यक्तित्व के साथ पढ़ी लिखी भी है। जिन्हें मर्यादा क्या होती है उसका ज्ञान है लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मर्यादा भुलकर वोट मांग रहे है। कांग्रेस गिरी हुई राजनीति करने  पर उतारू है क्योंकि उनके पास गिनाने एक कार्य नही है। सही मायने में अगर गरीब, युवा, महिला का कोई सम्मान करती है तो वह भाजपा ही है। जिन्होंने न केवल शौचालय बनवाया, उज्ज्वला गैस, दिया, अटल आवास दिया, महतारी वंदन व भूमिहीन परिवारों का भी सम्मान कर रही है।

गरीब परिवारों को देंगे उनका अधिकार 

इस अवसर पर बीजेपी प्रत्याशी ज्योति जैन ने कहा केन्द्र सरकार राज्य सरकार के बाद भखारा को भी बीजेपी सरकार से जोड़े जिससे हमारे नगर का विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भखारा में बीजेपी की सरकार बैठती है तो आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए सरकार नया कानून लायेंगे। उसका फायदा घास भूमि में गुजर बसर कर रहे लोगों को मिलेगा।

मंच में सामाजिक लोगों का किया गया स्वागत 

आम सभा स्थल पर 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी बाजा- गाजा के साथ पहुंचे। जिसके चलते सभा स्थल भीड़ से खचाखच भर गयी है। सभा में सभी समाज के समाज प्रमुखो को बुलाकर मंच में स्वागत किया गया। मंच संचालन मनोज जैन ने एवं आभार व्यक्त रामगोपाल देवांगन ने किया। आम सभा में हरख जैन, विष्णु साहू संबोधित कर भखारा भठेली की जनता को शासन की योजना को गिनाकर बचे कार्यों को प्रत्याशियों के जीत कर आने के बाद पूरा करने का वादा किया।

jindal steel jindal logo
5379487