Logo
बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में परिवार सहित पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों के समृद्धि की कामना की।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी महाशिवरात्रि के अवसर पर पलारी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिवार सहित भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि, महाशिवरात्रि पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।

कलेक्टर सोनी ने सभी नागरिकों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भगवान शिव की कृपा जिले पर बनी रहे। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जो पूरे जिले में आस्था का केंद्र है, पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं।

Collector Deepak Soni
भगवान शिव की पूजा करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी

कलेक्टर ने परिवार के साथ की पूजा- अर्चना 

कलेक्टर सोनी ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है की परिवार सहित मंदिर आने का अवसर मिला। जो आत्मिक शांति देने वाला अनुभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि, भगवान शिव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और जिले में खुशहाली आए।

jindal steel jindal logo
5379487