Logo
महाशिवरात्रि के अवसर पर धमतरी जिले के ग्राम सांकरा रामनगर में स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। 

गोपी कश्यप-नगरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर धमतरी जिले के ग्राम सांकरा रामनगर में स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। क्षेत्र के श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बना। इस मंदिर के उद्घाटन में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

शिव मंदिर के उद्घाटन में शामिल गणमान्य जन

इस आयोजन में प्रमुख पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से संरक्षक राजेश नाथ गोंसाई, अध्यक्ष डिगेश पटेल, उपाध्यक्ष रोशन भंडारी, सचिव चन्द्रहास बिसेन, पवन श्रीमाली सह सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। इनके नेतृत्व में मंदिर के निर्माण और उद्घाटन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

भक्तिमय माहौल और धार्मिक आयोजन

श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के उद्घाटन के दौरान भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने “बम-बम भोले” के जयकारों के साथ भगवान शिव की आराधना की। 

Mahashivratri festival, Shri Rameshwaram Shiva, devotees, Chhattisgarh News In Hindi, nagri , dhamtr

विशाल भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़

मंदिर उद्घाटन के अवसर पर आयोजित वृहद भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के सफल संचालन में ग्राम के सेवाभावी नागरिकों ने विशेष भूमिका निभाई। भंडारे की सेवा में सहयोग देने वालों में तुकाराम, गुलाब साहू, जगतलाल साहू, जयलाल साहू, उमेन्द्र, ऋषी, पुन्ना लाल, देवानंद साहू, कौशल,कृषणा, शिवओम पार्षद, नवयुवक सदस्यगण पोखराज, रोहित फहरुव, तन्नू गोंसाई,मनीष भंडारी, सौरभ श्रीमाली,भूपेंद्र यादव,निलिश श्रीमाली शत्रुघ्न साहू, दिनेश्वर साहू, कीर्तन, भूषण साहू, राकेश यादव, मोहन ध्रुव, सूरज बिसेन, भूपेंद्र साहू, भानेन्द्र साहू, यशवंत निषाद, लखन यादव, नूतन, सुरेंद्र साहू, ईश्वर साहू, भोलेश्वर साहू, महेंद्र अग्रवानी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

महिला शक्ति की रही विशेष भागीदारी

महाशिवरात्रि के इस पावन आयोजन में महिला शक्ति की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। महेश्वरी चनाप, दीपा अग्रवानी, निर्मला अग्रवानी,, राधा, राजकुमारी, पिंकी पटेले, कुमुदनी, कौशिल्या, जानकी यादव आदि महिलाओं ने न केवल भंडारे में सेवा दी बल्कि धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी भागीदारी निभाई।

भविष्य में और बड़े धार्मिक आयोजन की तैयारी

श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों में धार्मिक उत्साह और भी बढ़ गया है। ग्राम समिति के सदस्यों ने बताया कि, भविष्य में मंदिर में साप्ताहिक भजन-कीर्तन, वार्षिक भंडारा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा।

ग्रामवासियों ने जताया आभार

ग्रामवासियों ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर निर्माण समिति, भंडारा सेवा दल और सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने भगवान शिव के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ यह ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआं जिसने समस्त ग्रामवासियों के हृदय में अध्यात्म और श्रद्धा का नया संचार किया।
 

5379487