Logo
खेत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने बेरहमी से युवक की हत्या कर दी।

छन्नू खंडेलवाल-मांढर। मांढर क्षेत्र में खेत में युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खेत से बाहर निकाला। शव के सीने और पेट में चार-पांच जगह गहरे चाकू के निशान हैं। वहीं पुलिस ने हत्याकांड में शामिल गिरौद के एक युवक को रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के कारण हत्या की आशंका बताई जा रही है। क्योंकि, पिछले हफ्ते कुछ युवकों से मृतक की लड़ाई हुई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार, गिरौद निवासी लिकेश पटेल (26) की लाश मांढर के एक खेत में मिली। बताया जा रहा है कि, हत्याकांड में छह लोग शामिल हैँ। जिनमें से तीन गिरौद के और तीन लड़के रायपुर के हैं। घटना के वक्त लिकेश पटेल अपने घर पर ही था। तभी छह लोग अलग-अलग बाइक में सवार होकर आए और लिकेश को जबरदस्ती डैम के पास सुनसान इलाके में लेकर गए। इस दौरान मृतक की बहन ने सिलतरा चौकी पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।  

घर से जबरन उठाकर ले गए बदमाश 

बताया जा रहा है कि, शाम के करीब तीन-चार बजे युवक को डैम के पास ले जाया गया। इसके बाद पहले बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला किया फिर चाकू मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने लाश को खेत में फेंक दिया और मोटरसाइकिल में सवार होकर युवक के घर के सामने आकर चिल्लाने लगे -चाकू मार दिए जिसको जो करना है कर लें। ऐसा कहते हुए वे भाग गए।

पुलिस के सीमा विवाद के चलते रात भर भींगता रहा शव

घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन जिस जगह और जिस खेत में युवक का शव पाया गया वह एरिया धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी में आता था। फिर इसकी सूचना धरसींवा थाने में दी गई‌। तब तक काफी रात हो गई और बारिश होने लगी‌‌। फारेंसिक टीम भी मौके पर नहीं पहुंची थी। इस वजह से शव को खेत से निकालकर डैम किनारे ढंक कर रखा गया। बॉडी की सुरक्षा के लिए वहां पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सुबह फारेंसिक टीम के पहुंचने पर घटनास्थल और जांच का वीडियो बनवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा भेज गया।

5379487