देवराज दीपक-सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। गाताडीह, अमलीडीह गांव के जंगलों में 4-5 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली है। इधर पुलिस बल ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। करीब 50 की संख्या में जवान सर्चिंग के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बिलाईगढ़- जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्चिंग पर निकले जवान - #chhattisgarh #antinaxaloperation #police #bilaigarh pic.twitter.com/OTHWnXOtJv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 9, 2024
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
वहीं कुछ दिन पहले कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण देर रात शादी से लौटा था और नक्सली घात लगाए बैठे थे। वह जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही नक्सलियों ने उसे गोली मार दी।
गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, धनोरा थाना क्षेत्र के तिमरी गांव के ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी की हत्या नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कर दी है। बताया जा रहा है कि, वह शादी से लौटा तभी रात में कुछ लोग आए और दिनेश कुमार मंडावी से सवाल जवाब करने लगे। इसी बीच अंधेरे में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।