Logo
जशपुर जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक जुनस खलखो और व्याख्याता गणेश कुमार मंडल शराब के नशे में धुत पाए गए। 

वहीं पटवारी विजय कुमार श्रीवास्तव ड्यूटी के दौरान नदारद थे। तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने उन्हें निलंबित कर दिया। 

undefined
undefined
undefined

कलेक्टर दीपक सोनी ने की थी 276 कर्मचारियों पर कार्रवाई 

वहीं कुछ दिन पहले बलौदाबाजार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 276 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के 24 घण्टे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। 

प्रशिक्षण में नदारद रहने पर लिया गया एक्शन 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालयों में 13 और 14 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था। विकासखंड बलौदाबाजार में 15, भाटापारा में 29, सिमगा में 106, कसडोल में 56 और विकासखंड पलारी में 70 कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे। 
 

5379487