Logo
जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित छत्तीसगढ़ पैवेलियन का जायजा लिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित छत्तीसगढ़ पैवेलियन का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बात की और उनसे वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। पी. दयानंद ने वहां तैनात अधिकारियों से श्रद्घालुओं के  लिए उपलब्ध सुविधाओं की  जानकारी ली।

Public Relations Secretary P. Dayanand,  Mahakumbh,   raipur, Chhattisgarh News In Hindi,  Chief Min

उन्होंने ने कहा कि, छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए उन्होंने पैवेलियन में तैनात अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। 

इसें भी पढ़ें...नगरीय निकाय चुनाव : बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा, देखिए लिस्ट 

हर रोज त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम में स्नान करने रोज छत्तीसगढ़ से  बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सेक्टर-6 में छत्तीसगढ़ पवेलियन का निर्माण किया गया है, जहां लोगों को ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध साँस्कृतिक, धार्मिक एवं  पर्यटन स्थलों को बखूबी दर्शाया गया है। प्रतिदिन वहां शाम को छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जा रही है।

5379487