अमित गुप्ता- रायगढ़। रायगढ़ जिले के एक घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में राज मिस्त्री की लाश मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। राज मिस्त्री की लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड था। ग्राम कोरबा जिले का रहने वाला था। वह राज मिस्त्री का काम करता था। बताया जा रहा है कि, ग्राम बरौद गांव के औरामुड़ा में अपने बेटा और बहु के साथ किराये के मकान में रहता था। मंगलवार को ग्रामीणों ने घर के सामने बरामदे में ओमप्रकाश की लाश संदिग्ध परिरिथतियों को देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं घटना वाले दिन बेटा और बहु घर से गायाब थे। ग्रामीण बेटा और बहु पर हत्या कर भाग जाने की आशंका जता रहे है।
सड़क किनारे मिली युवती की सड़ी-गली लाश
इधर, धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में चार दिन पहले गुम हुई एक महिला की लाश सड़क किनारे खेत में मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सप्ताहभर के अंदर महिला की लाश मिलने की यह दूसरी घटना है। इस मामले में पुलिस अब तक चुप्पी साधे हुए है।
इसे भी पढ़ें... शिशुपाल पर्वत पर मिली युवती की लाश : नहीं हो सकी शव की शिनाख्ति, हत्या या आत्महत्या सुलझा रही पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत किनारे एक 24 वर्षीय महिला की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश मिली। शव देखकर लग रहा है कि, जानवरों ने भी उसे नोच खाया है। जब आसपास बदबू आने लगी तो लोगों ने शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पास ही एक आधार कार्ड मिला, जिसमें सरिता यादव नाम लिखा हुआ था।
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
पुलिस ने बताया कि, दो दिन पहले ही युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ग्राम नरदाह निवासी लखेश्वर यादव (28), मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया कि, 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से निकलकर कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा
बता दें कि, एक सप्ताह के भीतर धरसींवा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे दो अलग-अलग महिलाओं की लाश मिली है। जिनमें से एक शव की शिनाख्ति नहीं हो सकी है। जबकि, दूसरी महिला के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों महिलाओं की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।