Logo
भारी बारिश के चलते कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 साल का बच्चा घायल हो गया है। 

आकाश पवार-पेंड्रा। पेंड्रा में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार पर कहर बरसाया है। कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया है। यह पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ निवासी दिनेश वाकरे का कच्चा घर देर रात भरभराकर गिर गया। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। मकान के मलबे में गिरकर दिनेश वाकरे और पत्नी शारदा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया है, जिसे मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पेंड्रा पुलिस और सकोला तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच जारी है। वहीं मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन लगातार बारिश के चलते यह हादसा हो ही गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। 

5379487