रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 नगर निगम के लिए महापौर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जहां राजधानी रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका वाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा, चिरमिरी से रामनरेश राय, अंबिकापुर से मंजूषा भगत और जगदलपुर से संजय पांडे टिकट दिया गया है।