श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के धार्मिक नगरी राजिम में दो गार्डन हैं। एक मां कौशल्या गार्डन जो पथर्रा रोड पर है और दूसरा नेताजी सुभाषचंद्र बोस गार्डन पितईबंद रोड पर। दोनो गार्डन शहर की शान हैं। अधिकतर लोग कौशल्या गार्डन में घूमने या वॉक के लिए जरूर पहुंचते हैं मगर दूसरा गार्डन सुनसान रहता है। कारण भी साफ है कि इस गार्डन का देखभाल, रखरखाव के प्रति ध्यान नहीं दिया गया।
गुरूवार को राजिम नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव पदभार ग्रहण करने के पहले नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तथा अन्य पार्षदों के साथ सबसे पहले वहीं पहुंचे। गार्डन में ताला लगा हुआ था। चाबी मंगाया गया और अंदर प्रवेश कर देखा गया तो यहां स्वीमिंग पुल सहित बच्चों के लिए झूला, फिसलपट्टी लगा हुआ है। देखरेख के अभाव में इतना बढ़िया सुंदर गार्डन बंजर के रूप में दिखा। इस पर अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गार्डन की साफ-सफाई कर इसे अस्तित्व में लाया जाएगा। स्वीमिंग पुल में पानी भरा जाएगा और पौधे लगाकर हरियाली फिर से लौटाई जाएगी ताकि नागरिकों के लिए ये गार्डन भी घूमने और वॉक करने के लिए काम आए। वर्तमान में गार्डन की माली हालत देखकर श्री यादव ने अफसरो से कहा कि शीघ्र ही इस गार्डन की कायापलट की जाए। उन्होने गार्डन के निर्माण के लिए अपने मितान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन सोनकर की जमकर तारीफ किया। कहा कि उनके अच्छे सोच का परिणाम यह गार्डन है। यहां हरियाली बिखेरी जाएगी। मालूम हो कि दोनो गार्डन का निर्माण नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन सोनकर के कार्यकाल 2018-19 में हुआ था।
पूर्व अध्यक्ष ने दिया साधुवाद
पूर्व अध्यक्ष पवन सोनकर ने अपने मितान नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव को साधुवाद दिया। कहा कि मेरे मितान के कहने पर ही इस गार्डन का नाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर नामकरण किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन तत्कालीन सांसद चंदूलाल साहू ने किया था। श्री सोनकर ने कहा कि, हम दोनो मितान के बीच वैसा ही मधुर संबंध और प्रेम आज भी है। नगर पंचायत की बैठक में उन्होने मेरे कार्यकाल में बनाए गए गार्डन की तारीफ किया और फिर से हरियाली जाए जाने तथा रखरखाव की बात कही उसके लिए मितान का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उनके नए कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं।