Logo
अंबिकापुर जिले में एक युवक को तालीबानी सजा मिली। उसके हाथ-पैर बांधकर बीच चौक में लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवक को तालीबानी सजा मिली। उसके हाथ-पैर बांधकर बीच चौक में लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी चोरी करने के लिए आया हुआ था। यह मामला शहर के तुलसी चौक की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर जिले में एक युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी चुराने आया था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसे इसके लिए तालीबानी सजा दी। उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। जबकि उसका साथी घटनास्थल से भागने में फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। 

सरगुजा से तीन बाइक के साथ चोर गिरफ्तार 

वहीं सरगुजा पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी युवक के पास से चोरी के 3 बाइक बरामद किया गया है। चोर ने मेडिकल कॉलेज और अन्य स्थानों से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूरा मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना का क्षेत्र का है। 

jindal steel jindal logo
5379487