Logo
मानपुर मुख्यालय के कन्या प्राथमिक शाला में घुटने तक पानी भरा हुआ है। जहां पर छात्राएं भीगते हुए जान जोखिल में डालकर स्कूल के कमरे तक पहुंच रही हैं।

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। एक ओर सरकार और सिस्टम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में अनेकों सुविधा देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। वहीं छात्र-छात्राओं की जान के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। इसका जीवन्त उदाहरण है मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले का औंधी तहसील अंतर्गत आने वाला सरखेड़ा प्राथमिक शाला और मिडील स्कूल। यह स्कूल तालाब में तब्दील हो गया है। इसके बाद मानपुर मुख्यालय के कन्या प्राथमिक शाला में भी घुटने तक पानी भरा हुआ है। जहां पर छात्राएं भीगते हुए जान जोखिल में डालकर स्कूल के कमरे तक पहुंच रही हैं।

उल्लेखनीय है कि, मानपुर विकासखंड के दर्जनों स्कूल भवन और छत जर्जर है।  सरकारी स्कूल का अध्यापन गांव के रंगमंच और सामुदायिक भवनों में संचालित की जा रही है।  वहीं विकासखंड के स्कूलों में लबालब पानी भर गया है, जिससे सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अब मुसीबत बन गई है। स्कूलों के जर्जर होने से छात्र-छात्राओं के सर पर जहां हर समय मौत का खतरा मंडरा रहा है तो कहीं स्कूल के अंदर और बाहर लबालब पानी भरा हुआ है। 

कन्या प्राथमिक शाला के मैदान में घुटने तक भरा पानी

मानपुर मुख्यालय के कन्या प्राथमिक शाला के मैदान में घुटने तक पानी भर गया है। यहां अध्ययनरत छात्राएं अपना वजनी बस्ता लेकर भींगते हुए स्कूल पहुंचती हैं और छुट्टी होने पर उसी हालत में घर पहुंचती हैं। गौरतलब है कि, मानपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय होने के साथ-साथ जिले के उच्च अधिकारियों की भी धमक है। इसके बावजूद मानपुर स्कूल का यह हाल है तो क्षेत्र के अन्य स्कूलों का भगवान ही मालिक है। 

कोई एक्शन नहीं ले रहा विभाग 

विपरीत मौसम में पालतू जानवरों को भी सुविधाओं के साथ सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन यहां पर सरकारी स्कूल के बच्चों की हालत प्रशासन ने जानवरों की तरह बना दिया है। लगातार स्कूलों की बेहाली सामने आ रही है बावजूद इसके शिक्षा विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा है। 

पड़ोसी जिले में अवकाश घोषित

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पड़ोसी जिले में भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन यहां पर हाल-बेहाल है, नेशनल हाईवे के पुल और सड़क बहते हुए मुख्यालय से कट गए हैं, आवागमन कई रूटों पर बाधित है। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को स्कूल पहुंचने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। गांव में आम जनजीवन मूसलाधार बारिश के कारण अस्त-व्यस्त है। लेकिन फिर भी यहां के स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है। 

5379487