दिल्ली विधानसभा के नजदीक आते ही एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के ऊपर बांग्लादेशियों के फेक आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले पर 'आप' ने प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है। 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश की सीमा को कमजोर करके देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बसाने का काम किया है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि पिछले साढ़े 10 सालों से बांग्लादेश की सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली में कैसे आ गए।
शेख हसीना के मुद्दे पर मोदी को घेरा
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि शेख हसीना को कहां पर छुपा रखा है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशियों को बसाने के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछताछ करने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह पुरी ने खुद कबूल किया था कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को बसाया है, तो उनसे पूछा जाए कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया है। संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरते हुए आरोप लगाया और कहा कि मोदी का दोस्त अडानी झारखंड की बिजली चुराकर हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेश को दे रहा है।
'बीजेपी ने की देश के साथ गद्दारी'
आप सांसद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने देश के साथ गद्दारी की है और देश में बांग्लादेशियों को बसाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा देश के साथ गद्दारी करके बीजेपी के नेता डिस्को डांस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से केंद्र में बीजेपी के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री हैं, जिन्होंने देश की सीमा को कमजोर करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या को देश में घुसने दिया और उन्हें बसाने का काम किया है।
आप विधायक पर लगे आरोपों पर संजय सिंह का जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने आप विधायकों के ऊपर लगे आरोपों का भी जवाब दिया है। उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कहा था कि बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने से कोई लेना-देना नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि आप विधायकों को जो नोटिस मिला है, वह आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि गवाह के तौर पर मिला है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप के नेता महेंद्र गोयल को दिल्ली पुलिस की तरफ से बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में नोटिस मिला था।
'मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे'
संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाते हुए कहा कि आप नेताओं को भेजे गए नोटिस बीजेपी के ऑफिस में तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने महेंद्र गोयल को गवाह के तौर पर बुलाया था, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने उन्हें आरोपी कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप नेता महेंद्र गोयल उन बीजेपी के नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, जिन्होंने इन्हें आरोपी कहकर बदनाम करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आतिशी आज दाखिल नहीं करेंगी नामांकन, रोड शो करने के बाद बदला फैसला