राज्यसभा में अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। आज यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। बीजेपी और अमित शाह के खिलाफ इस प्रदर्शन में केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत कई अन्य नेता शामिल हुए और धरने पर बैठ गए।
हमारी भावनाएं आहत हुईं - केजरीवाल
प्रदर्शन के दौरान सभी नेताओं ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी, जिस पर नारा लिखा था कि 'बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'। दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने अपने बयान से जिस तरह अपमान किया है, उससे करोंड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हुआ हूं। और मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं, जो अंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं।
अमित शाह को खिलाफ कार्रवाई की मांग
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह के समर्थन में खड़े हैं, उससे ऐसा लगता है कि अमित शाह द्वारा सदन में अंबेडकर के खिलाफ दिया गया बयान बीजेपी के सोची समझी रणनीति थी। और इसी के तहत संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया कि बीजेपी अंबेडकर और संविधान के खिलाफ है। अब बीजेपी के समर्थकों को देखना होगा कि वह किसके साथ हैं बीजेपी के साथ या फिर बाबा अंबेडकर के साथ, क्योंकि दोनों के साथ नहीं हो सकते। इसके साथ केजरीवाल ने अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
दिल्ली चुनाव में बनेगा मुद्दा?
प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल ने अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हम देश भर में इस बात को लेकर जाएंगे। दिल्ली चुनाव में भी इसको घर-घर लेकर जाएंगे।
क्या था अमित शाह का बयान?
दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए अपने भाषण में कहा था कि अभी के समय में एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर... अगर इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान को लेकर ही आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और आप नेता उनके ऊपर हमलावर हैं।
ये भी पढ़ें: भीमराव अंबेडकर के नाम पर सियासत: अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल का निशाना, संजय सिंह ने भी कसा तंज