Logo
गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) ने दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे। ईमेल में लिखा है कि SFJ राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा तिरंगा फहराने से रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। भारतीय संविधान हमारी पहचान मिटाने और व्यवस्थित दमन को बढ़ावा देने का प्रतीक है।

Delhi schools threats on Republic Day: दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल से हमले को लेकर बीते कई महीनों से आप और भाजपा के बीच विवाद छिड़ा है। ऐसे में गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले, खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) ने दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे। इन ईमेल में स्कूल प्रशासन से गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने से बचने और छात्रों को घर पर रखने की अपील की गई।  

ईमेल में दी गई धमकी और चेतावनी

SFJ के नाम से मिले ईमेल में लिखा है कि SFJ राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा तिरंगा फहराने से रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। भारतीय संविधान हमारी पहचान मिटाने और व्यवस्थित दमन को बढ़ावा देने का प्रतीक है। इसके साथ ही, ईमेल में 'हिंसा और राज्य प्रतिशोध' के बड़़े स्तर पर होने वाले जोखिम का हवाला देते हुए, दिल्ली के स्कूलों से 26 जनवरी को किसी भी तरह के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग न लेने की हिदायत दी गई।  

ईमेल में कहा गया है कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखें कि परिवारों को सूचित किया जाए कि वे 26 जनवरी को अपने बच्चों को घर पर ही रखें। राज्य के तरफ से आयोजित समारोहों में शामिल होने के बजाय उनकी भलाई को प्राथमिकता दें। दिल्ली के लोगों को चेतावनी दी गई है। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।  

पुलिस ने शुरू की जांच और सुरक्षा व्यवस्था सख्त

दिल्ली पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि हम गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सतर्क हैं और किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए तैयार हैं।  

ये भी पढ़ें: Gurugram Police: गुरुग्राम में होटल, PG और गेस्ट हाउस मालिकों के लिए बड़ी मुसीबत, बिना ID के रूम देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले जनवरी में दिल्ली पुलिस ने एक 16 साल के छात्र को पकड़ा था, जिसने कथित तौर पर कई स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल भेजे थे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने बताया कि फरवरी 2022 से कई स्कूलों को इस तरह के ईमेल भेजे गए थे। एक ही दिन में 250 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने की घटनाएं भी सामने आई थीं। इसलिए, गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह के ईमेल आने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। अधिकारियों ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा का पलटवार: केजरीवाल-मान पर 100 करोड़ की मानहानि का केस, पंजाबियों पर बेबुनियाद आरोपों का किया खंडन

5379487