Logo
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पहली सरकार है, जहां स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, जेल मंत्री जेल में है, आबकारी मंत्री जेल में है, शिक्षा मंत्री जेल में है, शराब मंत्री जेल में है और यहां तक कि उपमुख्यमंत्री भी जेल में हैं।

Anurag Thakur Critics Delhi Government: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार पर तीखा हमला किया है। फतेहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार की आधी कैबिनेट जेल में है और जनता का समर्थन पूरी तरह खत्म हो चुका है।  

जेल में हैं केजरीवाल के कई मंत्री

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पहली सरकार है, जहां स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, जेल मंत्री जेल में है, आबकारी मंत्री जेल में है, शिक्षा मंत्री जेल में है, शराब मंत्री जेल में है और यहां तक कि उपमुख्यमंत्री भी जेल में हैं। उन्होंने आप सरकार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है।  

दिल्ली में भी बीजेपी करेगी जीत दर्ज

ठाकुर ने विश्वास जताया कि बीजेपी दिल्ली में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा और महाराष्ट्र में हमने जीत हासिल की, उसी तरह दिल्ली में भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। 

भ्रष्टाचार के आरोपों पर कसा तंज

बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही सरकार है जो जनता को ईमानदारी का पाठ पढ़ाती थी, लेकिन आज उनके मंत्री एक के बाद एक जेल में जा रहे हैं। ठाकुर ने आप सरकार की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी अब दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी है। अनुराग ठाकुर के बयान से साफ है कि बीजेपी दिल्ली में आप सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की पूरी योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर EC का पलटवार, 6 जनवरी को जारी होगी फाइनल लिस्ट

5379487