Deputy CM Manish Sisodia 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आगामी डिप्टी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। जंगपुरा में एक जनसभा के दौरान उन्होंने घोषणा की कि मनीष सिसोदिया ही दिल्ली के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे। इस ऐलान ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि पार्टी के इस बड़े फैसले से पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक स्पष्ट दिशा मिली है।
अरविंद केजरीवाल का बयान: स्कूलों के लिए की रात-रात भर तैयारी
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों को सुधारने के लिए रात-रात भर काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की स्थिति अन्य राज्यों से कहीं बेहतर है और अगर आम आदमी पार्टी को फिर से सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो वे इसे और बेहतर बनाएंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर विपक्षी दल सत्ता में आए तो वे स्कूलों की जमीनें बड़े व्यापारियों को बेच देंगे, जैसा कि उनकी योजना है।
मनीष सिसोदिया का जंगपुरा के लोगों के लिए संदेश
जंगपुरा विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर वे विधायक बने, तो वे अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जंगपुरा के लोग मुझे विधायक चुनकर भेजें, ताकि मैं शिक्षा, बिजली, पानी और अस्पतालों की सुविधाओं में सुधार कर सकूं। सिसोदिया ने यह भी कहा कि जंगपुरा के लोग ही डिप्टी सीएम बनेंगे, क्योंकि उनका क्षेत्र किसी भी सरकारी दफ्तर में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए काफी प्रभावी होगा।
कोई लाख कोशिशें कर ले, लेकिन @ArvindKejriwal जी के लिए दिल्ली वालों का प्यार नहीं कम होगा। उनको देखने और सुनने के लिए पूरा जंगपुरा सड़कों पर उतर आया है।
— Manish Sisodia (@msisodia) January 26, 2025
दिल्ली के विकास की कहानी कहने के लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी का नाम लेना ही काफी है।
हर तरफ लोग ही लोग। ऐसा लग रहा है… pic.twitter.com/KUZMgrfHaM
केजरीवाल और सिसोदिया की जोड़ी ने दिलाया भरोसा
इस दौरान अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन दें, ताकि उनकी सरकार दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार कर सके। केजरीवाल और सिसोदिया ने एकजुट होकर चुनाव प्रचार किया और यह संदेश दिया कि केवल आम आदमी पार्टी ही दिल्ली की असली भलाई के लिए काम कर सकती है।
सिर पर सवार हैं जंगपुरा के मुद्दे
मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा की जनता को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र की समस्याओं, खासकर सीवर की समस्या को सुलझाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनका कहना था कि जंगपुरा की जनता के विश्वास से ही वे दिल्ली सरकार में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के इस ऐलान से यह साफ हो गया है कि पार्टी आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में और सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मनीष सिसोदिया के डिप्टी सीएम बनने के बाद दिल्ली की राजनीति में और अधिक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने ओवैसी पर लगाया आरोप: बोले- मुसलमानों के वोट बांटने और भाजपा को जिताने के लिए लड़ रहे चुनाव