Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जनसभाएं और रैली कर रही हैं। इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी दिल्ली में दमदार एंट्री हो चुकी है। असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे, जहां आयोजित जनसभा में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी को एक ही सिक्के का पहलू बताया।
दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल
ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली के नाम दिल्ली की जनता से झूठ बोला है। उनके ये झूठ ओखला में साफ दिखाई देते हैं। यहां लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए दो-दो लाख रुपए देना पड़ता है और पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है। ओखला में अरविंद केजरीवाल ने विकास का कोई काम नहीं किया है। मैं अभी शाहीन बाग में हूं और 10 मिनट पैदल चलकर आया हूं। मैं शाहीन बाग की गलियों में चलकर आया हूं, मुझ पर फूल बरसे हैं। अगर तुम यहां आए, तो तुम पर चप्पलें बरसेंगी।
#WATCH | Delhi | AIMIM MP Asaduddin OWaisi says, "...If Arvind Kejriwal can get bail in this country and contest elections after six months, then we will make Shifa win from inside the jail..." (23.01) pic.twitter.com/kv4btkl97Y
— ANI (@ANI) January 24, 2025
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गाड़ी पर हमला: जनसभा में दिखाए गए काले झंडे, केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप
एक ही सिक्के के दो पहलू हैं पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल
बता दें गुरुवार देर शाम असदुद्दीन ओवैसी ओखला निर्वाचन क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करने के लिए शाहीन बाग पहुंचे। इस दौरान वे आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। वे दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं। दोनों ही आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं। पहला आरएसएस की शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से निकला है।
'चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए'
ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'अगर अरविंद केजरीवाल जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा को जेल से चुनाव जिताएंगे। विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि हमने गलत उम्मीदवार यानी ताहिर हुसैन और शिफा-उर रहमान को टिकट दिया है, जो गलत है। भारत की संसद में लगभग 250 ऐसे सांसद हैं, जिनपर संगीन आरोप लगे हैं। इन लोगों पर दुष्कर्म, हत्या, हत्या की कोशिश और किडनैपिंग जैसे आरोप शामिल हैं। अगर वो लोग चुनाव लड़ सकते हैं, तो हमरे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।'
ये भी पढ़ें: नरेश बाल्यान का मकोका मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, कहा- 'मेरे खिलाफ MCOCA का मामला नहीं बनता'