Logo
Delhi Water Shortage: दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में सालों से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारें आईं और गईं लेकिन कोई भी पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। 

Delhi Water Shortage: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली और पानी देने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे इलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन वहां पानी की समस्या का आज भी समाधान नहीं हो सका है। इन इलाकों में आजादी के 77 साल बाद भी पानी की पाइपलाइन तक नहीं पहुंच सकी है।

हफ्तों करना होता है पानी का इंतजार

दिल्ली के पटेल नगर निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाकों में पानी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें आज के समय में भी पानी के लिए हफ्तों इंतजार करना पड़ता है क्योंकि पानी का टैंकर हफ्ते में केवल एक दिन आता है। कई बार टैंकर की गाड़ी खराब होने या जल बोर्ड के कर्मचारियों की किसी तरह की हड़ताल के कारण महीना भर तक पानी नहीं मिलता। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली आज भी दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान, चुनावों के बीच AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब, जानिये कौन जिम्मेदार

पटेल नगर के इन इलाकों में पानी एक गंभीर समस्या

बता दें कि पटेल नगर विधानसभा में पड़ने वाले बलजीत नगर, नेहरू नगर, प्रेम नगर, गुलशन चौक, बाबा फरीद और कठपुतली झुग्गियां और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की इसी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि हफ्ते में एक दिन पानी का टैंकर आता है और ऐसे में सभी लोगों की कोशिश यही रहती है कि वो पूरे हफ्ते का पानी एक साथ इकट्ठा कर लें। इन इलाकों के लोग एक दिन पानी भर कर रखते हैं और उसे एक हफ्ते तक पीते हैं। 

सरकारें आईं और गईं लेकिन नहीं हुआ समाधान

सालों से इन इलाकों में रहने वाले लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। उनका कहना है कि वो 20 साल से ज्यादा समय से यहां रह रहे हैं लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ, जब उन्हें पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़ा हो। कितनी सरकारें आईं और गईं लेकिन पानी की समस्या सही का समाधान कोई नहीं कर पाया है। हर सरकार आने से पहले पानी के कनेक्शन के लिए पाइप लाइन लगवाएंगे लेकिन किसी ने इसका समाधान नहीं निकाला। 

ये भी पढ़ें: Delhi Jal Board: दिल्ली में दो दिन पानी को तरसेंगे दो दर्जन से ज्यादा इलाके, जल बोर्ड ने बताई वजह

भाजपा से है उम्मीद

लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार पर और फिर केजरीवाल सरकार पर भरोसा किया लेकिन उनकी समस्या खत्म होने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले 11 सालों से केजरीवाल सरकार ने बस वादे किए हैं और आश्वासन दिया है, जो अब तक पूरे नहीं हुए। वहीं इस बार इस इलाके के लोग भाजपा को जिताने का मूड बना रहे हैं। उनका कहना है कि 25 सालों से दिल्ली में भाजपा सरकार नहीं आई और शायद भाजपा की सरकार आने से इन इलाकों में पानी का सूखा खत्म हो सके। 

दिल्ली में आठ फरवरी को आएगा चुनावी परिणाम

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। 8 फरवरी को चुनावी परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद ही इस बात का पता लग सकेगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगा। चुनावी परिमाम के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी या फिर कांग्रेस 11 सालों बाद सत्ता में वापसी करेगी। या नतीजे इसके ठीक विपरीत होकर भाजपा 25 सालों बाद दिल्ली की गद्दी पर जीत हासिल करेगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, जल बोर्ड ने पेयजल किल्लत की वजह बताई

5379487