Logo
Delhi Metro: दिल्ली में 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है और साथ ही कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे। ऐसे में मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले समय जरूर चेक कर लें।

Delhi Metro: 26 जनवरी रविवार के दिन देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी कर्तव्यपथ पर परेड होगी। इस परेड में देश की आन-बान और शान का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नई दिल्ली में राज्य के साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिहाज से और होने वाली परेड को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में कई सड़कों रूट डायवर्जन के साथ ही दिल्ली मेट्रो की समयसारिणी में भी बदलाव किए गए हैं।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लगभग हर दफ्तर में छुट्टी होगी लेकिन लोग परेड देखने या घूमने के इरादे से निकलने का मन बना सकते हैं। अगर आप भी उस दिन दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं, तो जान लें कि दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किए गए हैं और साथ ही कुछ मेट्रो स्टेशनों को परेड के दौरान बंद रखने का ऐलान किया गया है। 

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली के साथ इन इलाकों में भारी जाम, लोगों को हुई परेशानी

6 नहीं, 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो

आम दिनों में दिल्ली मेट्रो की सुविधा सुबह 6 बजे शुरू होती है लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सुविधा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। पिछली साल दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 4 बजे शुरू हुई थी और 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल में मेट्रो सेवा दी जा रही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इससे लोगों को कर्तव्य पथ पर परेड देखने जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

वहीं परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। ये मेट्रो स्टेशन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रह सकते हैं। इन स्टेशनों पर न ही यात्री मेट्रो में चढ़ सकते हैं और न ही उतर सकते हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होगी। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मेट्रो के समय में अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ा अधिक समय लग सकता है। ऐसे में अगर आप घर से निकल रहे हैं, तो थोड़ा अधिक समय लेकर ही घर से निकलें।  

परेड देखने जाने वाले लोग यहां से लें टिकट

बता दें कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर सुबह 10 बजे परेड शुरू हो जाएगी। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के पोर्टल से ऑनलाइन टिकट लेना होगा। इसके अलावा आप ऑफलाइन मोड से सेना भवन और शास्त्री भवन पर बने दिल्ली टिकटिंग केंद्रों से भी टिकट खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: स्वाति मालीवाल बोलीं- नहीं दूंगी इस्तीफा, केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देकर वजह भी बताई

5379487