Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखी है। जिसमें उन्होंने रमेश बिधूड़ी के भतीजों पर आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आतिशी ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है। AAP कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर साइन करवाए जा रहे है। ऐसे में एसएचओ गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर कराया जाए।
आप कार्यकर्ताओं से झूठे बयानों पर साइन कराने का दवाब बना रही पुलिस
दरअसल, आप नेता आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत को बंद करने की कोशिश कर रही है। जिन्होंने कथित तौर पर 21 और 22 जनवरी को आप कार्यकर्ता को धमकाया था और उन्होंने आरोपी पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है। सीएम आतिशी ने लिखा है कि AAP कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है जिसमें कहा है कि कोई हिंसा या धमकी नहीं दी गई है।
पुलिस आप कार्यकर्ताओं को कर रही फोन
आतिशी ने आगे लिखा कि मैंने 21 जनवरी और 22 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आप कार्यकर्ता को धमकाने के संबंध में शिकायत की थी। दोनों शिकायतें अटैच की गई है। मुझे SHO गोविंदपुरी से धारा 94 बीएनएसएस के तहत एक नोटिस मिला है, वो भी इसी शिकायत में अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायतों की जांच करने के बजाय हमारे कार्यकर्ता को बयान लेने के बहाने फोन किया जा रहा है। इलाके के SHO धर्मवीर, इंस्पेक्टर सुशी शर्मा और कांस्टेबल जय भगवान AAP कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे बयान दर्ज करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें मामले को बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है।
रमेश बिधूड़ी के केस को रफादफा करना चाहती है पुलिस
आतिशी ने पत्र में मांग की है कि एसएचओ गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने ये भी आरोप लगाय कि पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस को रफादफा करना चाहती है।
Delhi CM @AtishiAAP writes to Election Commission after Delhi Police forces AAP workers to give false statements to protect BJP candidate Ramesh Bidhuri; seeks transfer of Govindpuri’s SHO & IO & fresh investigation. pic.twitter.com/HyfSAQT8sK
— AAP (@AamAadmiParty) January 23, 2025