Delhi Elections 2025: इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है, जो काफी दिलचस्प होगा। हालांकि मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां दावा कर रही हैं कि दिल्ली में उनकी ही सरकार आएगी। इसी कड़ी में हरियाणा के सहकारित एंव जेल मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा भी विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर काफी आश्वास्त नजर आ रहे हैं।
दिल्ली की जनता भी चखेगी जलेबी का स्वाद- अरविंद शर्मा
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मीडिया कर्मियों के सवालों का सवाब देते हुए कहा कि हरियणा की तरह दिल्ली में भी परिणाम आएंगे। जिस तरह से हाल ही में खत्म हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता ने जलेबी का स्वाद चखा था, ठीक उसी तरह दिल्ली की जनता भी जलेबी का स्वाद चखेगी।
ये भी पढ़ें: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन
उन्होंने कहा कि दिल्ली के बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां पर बड़ी तादाद में हरियाणा के लोग रहते हैं। वो लोग भी भाजपा को दिल्ली फतह कराने में मदद करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा जीत का परचम लहराएगी। इसकी वजह ये है कि दिल्ली के लोगों को डबल इंजन सरकार का काम समझ में आ गया है, जिसके कारण वे लोग दिल्ली की सत्ता भाजपा को सौंपने का मन बना रहे हैं।
पीएम मोदी ने जापानी पार्क में की थी ये घोषणा
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली के जापानी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए कोई काम बंद नहीं किए जाएंगे। जिन कामों में भ्रष्टाचार दिखेगा, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। वहीं मोहन लाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है लेकिन महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Canal Water Project: जींद में 380 करोड़ की पेयजल परियोजना का काम शुरू, भाखड़ा नहर बुझाएगी लोगों की प्यास