Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा कहा कि आज वह केजरीवाल और मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि को मुकदमा दायर करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इन पैसों को नई दिल्ली की विधानसभा के लोगों के लिए खर्च करेंगे।
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग में भी की शिकायत
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली के अंदर पंजाब की हजारों गाड़ियां घूम रही हैं, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता अपनी प्राइवेट गाड़ियों में पंजाब सरकार का स्टिकर लगाकर घूम रही हैं। प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की इन गाड़ियों में बैठे लोग यहां पर शराब, पैसा और सीसीटीवी बांटकर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी समझ चुकी है कि वे नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव हार रहे हैं। इसी वजह से आम आदमी पार्टी के लोग बयानबाजी करके आरोप लगा रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाने की वजह से वह अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के ऊपर 50-50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर कर रहे हैं।
#WATCH | #DelhiElections | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma says, "...I have filed a complaint to the Election Commission and also filed a written complaint to the Delhi Police, that in last one week, thousands of cars of Punjab are roaming… pic.twitter.com/uFRGzRnWs4
— ANI (@ANI) January 22, 2025
अरविंद केजरीवाल ने लगाया था आरोप
आप प्रमुख केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी के लोग हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सीएम आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में नहीं हो रहा है, बल्कि नई दिल्ली में भी बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव हारने के डर से हिंसा का सहारा ले रही है।
AAP ने किया पलटवार कहा- BJP को माफी मांगनी होगी
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रवेश वर्मा के पंजाब की गाड़ियों पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा है। आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है, जिसमें पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने दिल्ली को बसाया है और देश के लिए बहुत से बलिदान दिए हैं। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी अपनी विभाजनकारी नीति पर उतर आई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को बांग्लादेशियों से खतरा नहीं लग रहा है, जो घर के अंदर घुसकर फेमस एक्टर पर जानलेवा हमला कर देते हैं। इसके अलावा आप प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए भाजपाइयों को माफी मांगनी होगी।
#WATCH | Delhi | AAP national spokesperson Priyanka Kakkar says, "Pravesh Verma has called the people of Punjab a threat to the country... The people of Punjab made countless sacrifices for the country. BJP has again resorted to its divisive politics... BJP has again closed 160… pic.twitter.com/S1xkUFiVst
— ANI (@ANI) January 22, 2025
बीजेपी को बताया शिक्षा का दुश्मन
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में 160 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता संभाल रही अपने 20 राज्यों में कहीं पर भी स्कूलों में सुधार नहीं कर पाई। जबकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा के मामले स्कूलों को लेकर में बहुत शानदार काम किया है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में आने पर सबसे पहले दिल्ली के स्कूलों की जमीन अपने दोस्तों को दे देगी।