Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है। दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने जब से पदभार संभाला है, इसके बाद से ही विपक्ष द्वारा महिला सम्मान योजना का मुद्दा उठाया जा रहा है। कल दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखकर आप विधायकों के साथ एक बैठक करने के लिए समय मांगा था। इस पत्र में उन्होंने महिला सम्मान योजना का जिक्र किया था और कहा था कि जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। अब बीजेपी की ओर से आतिशी के उस पत्र का जवाब दिया गया है।
'आप ने किया था एक हजार रुपये देने का वादा'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी के इस सवाल पर BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के 2024-25 बजट में महिलाओं को 1000 हजार रुपये प्रति महीने देने का जिक्र किया गया था, आप सरकार वो पैसे क्यों नहीं दे सकी। आप ने अप्रैल 2024 में महिलाओं का फॉर्म भी भरवा लिया और झांसा देते रही कि पैसे आएंगे, लेकिन एक भी महिला को पैसे नहीं मिले, आतिशी इसका जवाब दे। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद आतिशी हमसे पूछ रही है, पहले खुद बताए कि वह ये काम क्यों नहीं कर सकी।
'पंजाब में भी आप ने जनता को ठगा'
बीजेपी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को सम्मान राशि देने का वादा किया था, लेकिन वहां अभी तक महिलाओं को एक पैसा नहीं मिला है। भगवंत मान इस योजना को लागू करने में पूरी तरह असफल रहे। उन्होंने आगे कहा कि आप जो भी घोषणाएं करती है, उस पर अमल नहीं करती है। पंजाब और दिल्ली दोनों में आप ने जनता को भरोसा तोड़ा है। दूसरी ओर भाजपा की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं, वह अवश्य पूरे करेंगे।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: आतिशी ने CM रेखा गुप्ता से मिलने का मांगा समय, कहा- जनता ठगा हुआ महसूस कर रही