Delhi Crime News: दिल्ली में आए दिन गैंगवार, लूटपाट, और अवैध हथियारों से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस लगातार अभियान चला रही है। दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए। इन बदमाशों का संबंध हिमांशु उर्फ भाऊ-नीरज बवाना गैंग से था। एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पहली कार्रवाई में नीरज बवानिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की दक्षिणी रेंज की क्राइम ब्रांच टीम ने नीरज बवानिया गैंग के एक करीबी सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो अदालत से फरार था और घोषित अपराधी था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक शर्मा उर्फ पप्पू (28) के रूप में हुई है।
🚨 PROCLAIMED OFFENDER & NEERAJ BAWANIA GANG ASSOCIATE ARRESTED BY SR/CRIME BRANCH 🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) February 23, 2025
⚡ MAJOR CRACKDOWN ON ORGANIZED CRIME! ⚡
✅ Key Associate of Notorious Neeraj Bawania Gang Nabbed 🔥
✅ Declared Proclaimed Offender in Arms Act Case (PS Uttam Nagar) ⚖️
✅ Previously… pic.twitter.com/d3BCeUBOaR
दूसरी कार्रवाई में भाऊ गैंग के साथ एनकाउंटर
बीती रात दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह एनकाउंटर क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज (2) टीम द्वारा किया गया, जिसे जानकारी मिली थी कि भाऊ-बवाना गैंग के कुछ बदमाश हथियारों के साथ वारदात करने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस टीम ने दीप विहार की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रैप लगाया और जैसे ही तीन बदमाश एक बाइक पर आए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक का चालक तेज़ी से बाइक भगा कर पुलिस से बचने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और बाइक का संतुलन बिगड़ने पर तीनों बदमाश बाइक से गिर गए। दो बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया।
पुलिस पर हमला और जवाबी फायरिंग
जब पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, तो एक बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल तान दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने जवाबी हवाई फायरिंग की, लेकिन आरोपी ने भी पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, जो एक हेड कॉन्स्टेबल की बुलैटप्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
🚨 DESPERATE GANGSTERS OF HIMANSHU BHAU/ NEERAJ BAWANIA GANG ARRESTED AFTER A FIERY SHOOTOUT BY NR-II, CRIME BRANCH 🚔🔥
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) February 22, 2025
🔥 HIGHLIGHTS OF THE OPERATION:
✅ 3 Notorious Gangsters & Sharp Shooters Arrested after a fierce exchange of fire 🔫⚠️
✅ Major Crime Averted! Planned… pic.twitter.com/TTtSpgjulZ
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और हथियार
गिरफ्तार आरोपियों में मोंटी (24), प्रिंस (20) और रोहित (30) शामिल हैं। मोंटी पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है और वह पहले से वॉन्टेड था। पुलिस ने मोंटी के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए, जबकि प्रिंस और रोहित के पास एक-एक देसी पिस्टल और एक-एक कारतूस मिला। ये सभी बदमाश हिमांशु भाऊ और नीरज बवाना गैंग के लिए काम करते थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई इलाके के घर में लगी भीषण आग: दूसरी मंजिल से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो
पुलिस का बयान और कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोंटी के पैर में गोली लगने के बाद उसे और उसके साथियों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है। दिल्ली पुलिस ने इस एनकाउंटर को एक बड़ी सफलता मानते हुए यह बताया कि अपराधियों को दबोचने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और इस तरह के अभियानों को तेज़ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी: अब यात्रियों को नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी, DMRC ने बनाया ये प्लान