Delhi Assembly Elections 2025 Polls News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
अमित शाह ने संभाली कमान, किया तीखा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतिम दिन जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में चुनाव प्रचार किया। द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को यह तय करेगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हमारा मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा, बल्कि जनता की सेवा करेगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया था, लेकिन उन्होंने दिल्ली के विकास की बजाय सत्ता का दुरुपयोग किया। शाह ने दिल्ली में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का महिला मतदाताओं से अपील
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कालकाजी और छतरपुर में जनसभाएं कीं। उन्होंने महिला मतदाताओं से खास अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव महिलाओं का चुनाव है, सभी महिलाएं वोट डालने जाएं। उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया है। उन्होंने मतदाताओं से एक बार फिर आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील की।
चुनाव के लिए कड़ी मेहनत की है- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनावी प्रचार भले ही रुक गया हो, लेकिन 5 फरवरी को दिल्ली की जनता के फैसले की झलक साफ दिखाई देगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत की है। दिल्ली बीजेपी को प्रधानमंत्री मोदी के नाम और उनकी पहचान का लाभ मिला है। लोगों ने हमें पीएम मोदी के कारण बहुत सारा प्यार दिया है।
केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर कड़ी चुनौती
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, कालकाजी विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी को भी बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली को ऐसी सरकार चाहिए जो 'खेले इंडिया' कहे, न कि 'पी लो इंडिया'। जो 'देश नहीं झुकने दूंगा' कहे, न कि 'दारू नहीं रुकने दूंगा'।
आतिशी की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी ने 2020 में कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। आतिशी ने भरोसा जताया कि जनता दोबारा उन्हें चुनकर विधानसभा भेजेगी। अब सबकी निगाहें 5 फरवरी के मतदान और 8 फरवरी के नतीजों पर टिकी हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अमित शाह का बड़ा ऐलान: हमारा सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा, केजरीवाल पर किया तीखा हमला