Logo
Delhi Govt School: दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज यानी सोमवार को किरोड़ी में नवनिर्मित स्कूल बच्चों को किया समर्पित है। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में बताया कि स्कूल में क्या कुछ सुविधाएं हैं। 

Delhi Govt School: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर में एक और विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल का उद्घाटन कर बच्चों को समर्पित किया। स्कूल में बने 72 कमरों में से 37 में क्लासेज चलेंगी और 8 रूम में हाईटेक लैब्स है। इसके अलावा, लाइब्रेरी और लिफ्ट समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति में इतना बदलाव इसलिए आया, क्योंकि दिल्लीवालों ने एक सही सरकार को चुना। अब दिल्लीवालों के पास इस शिक्षा क्रांति को जारी रखने के लिए दोबारा ऐसी सरकार चुनने का मौका है, जो उनके बच्चों का भविष्य संवारती है।

 सीएम आतिशी ने कहा कि इतनी शानदार बिल्डिंग आज इस इलाके के किसी प्राइवेट स्कूल की भी नहीं है। आज दिल्ली के इस 72 कमरों के सरकारी स्कूल में दिल्लीवासियों के बच्चों को लैब और लाइब्रेरी मिलेगी। मैंने तो प्राइवेट स्कूल में भी इतनी सुविधाएं नहीं देखी है लेकिन हमारे बच्चों को दिल्ली के इस शानदार सरकारी स्कूल में लिफ्ट भी मिलेगी। 2015-16 के दौर में जब मैं किराड़ी विधानसभा आती थी तो मुझे यहां के स्थानीय विधायक ऋतुराज झा बताते थे कि किराड़ी विधानसभा के सारे स्कूल निठारी के इलाके में हैं। बाकी किसी भी वॉर्ड में हमारे बच्चों के पढ़ने के पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है।

बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए रेलवे लाइन पार करके मुंडका, पश्चिम विहार, नांगलोई और निठारी जाना पड़ता था। लेकिन मैं विधायक ऋतुराज झा और किराड़ी के लोगों को बधाई देती हूं कि उन्होंने संघर्ष करके कोर्ट तक लड़ाई लड़कर डीडीए से यह जमीन ली और आज प्रेम नगर के लोगों को एक शानदार स्कूल बिल्डिंग समर्पित हो रही है।

किरोड़ी में नवनिर्मित स्कूल बिल्डिंग में सुविधाएं

किराड़ी के प्रेम नगर इलाके में नव निर्मित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में कुल 72 कमरे हैं। इसमें 37 कमरों में क्लासरूम, दो रूम प्रिंसिपल ऑफिस, स्पोर्ट्स रूम व मेडिकल रूम 1, एग्जाम रूम 1, आईसीटी लैब 1, एडमिशन रूम व मेडिकल रूम 1, डीडीओ रूम 1, कॉन्फ्रेंस रूम 1, स्टाफ रूम 1, सीडब्ल्यूएसएन रूम 1, सेकेंडरी साइंस लैब 1, बायो व फिजिक्स लैब 1, लाइब्रेरी 1, मैथ लैब 1, होम साइंस लैब 1, कैमिस्ट्री लैब 1, एसएसटी लैब 1, वोकेशनल लैब 1, एमपी हॉल 1, टॉयलेट 8 समेत अन्य जरूरतों के मद्देनजर कमरे बने हैं।

करीब 3500 छात्रों को मिलेगा लाभ

यह दो शिफ्टों में चलने वाला सरकारी स्कूल है। नई बिल्डिंग बनने से 3 हजार -35 हजार छात्रों को लाभ होगा। यहां पर प्रेम नगर की 10-12 कॉलोनियों के बच्चे पढ़ने के लिए दाखिला ले सकेंगे। लड़कियों के लिए साइंस स्ट्रीम भी उपलब्ध है। क्लास में विद्यार्थियों का अनुपात लगभग 45 है।इससे पहले इस सरकारी स्कूल की स्थिति बेहद दयनीय थी। स्कूल में बदबूदार शौचालय, टूटी खिड़कियां, टेबल-कुर्सी का अभाव, बच्चों को फर्श या चटाई पर बैठकर पढना पड़ता था और पीने का पानी भी नहीं था।
 इसे भी पढ़े:-  MP NEET PG Counselling: एमपी नीट पीजी काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी; इस डेट को घोषित होगा सीट आवंटन

5379487