Delhi Budget 2025-26: दिल्ली में 24 मार्च से 26 मार्च के बीच बजट सत्र चलने वाला है। इसी बीच सदन में बजट पर चर्चा से लेकर बजट पेश भी किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली की बीजेपी सरकार में मंत्रियों ने जनता से सुझाव मांगे हैं। इसी सिलसिले में आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली भर के विभिन्न व्यापार और औद्योगिक संगठनों के साथ-साथ व्यापार क्षेत्रों के प्रमुख सदस्यों को आमंत्रित किया और आगामी बजट में उनकी अपेक्षाओं को लेकर चर्चा कीं।

बजट को लेकर मिले मूल्यवान सुझाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछली सरकार में काफी पीड़ा और कठिनाइयां दी है। उन्होंने कहा कि हम पूरे दिल्ली के लोगों से आगामी बजट पर उनकी राय मांग रहे हैं, ताकि उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि आज भी मुझे कई मूल्यवान सुझाव मिले हैं, जिसका बजट में ध्यान रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दर्द का सिर्फ प्रचार किया है, हम उस दर्द का उपचार करेंगे।

70 फीसदी व्यापारी गए दिल्ली से बाहर

दिल्ली बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने आगामी बजट को लेकर कहा कि पहली चर्चा दिल्ली में आए व्यापारियों की है, जिन्होंने अपने बजट के लिए सुझाव दिए हैं। ये सुझाव दिल्ली के विकास के लिए है। जल निकासी की समस्या के कारण 70 फीसदी व्यापार क्षेत्र दिल्ली से बाहर चला गया है, लेकिन अब इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

AAP के पास अब कोई विकल्प नहीं- मोहन सिंह

बताते चलें कि सिर्फ सीएम रेखा गुप्ता ही नहीं, बल्कि दिल्ली के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे हैं। उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि अब AAP के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। दिल्ली की जनता ने अपने वोटों से यह स्पष्ट कर दिया है। ग्यारह साल तक वे आंखों पर पट्टी बांधे रहे और दिल्ली के लिए आवश्यक निर्णय और कार्रवाई करने में विफल रहे। अब जनता ने उन्हें वास्तविकता दिखा दी है।

ये भी पढ़ें:- नितिन गडकरी से मिले मनजिंदर सिंह सिरसा: एक बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, दिल्ली को जाम और सड़क हादसे से मिलेगी राहत