Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही वील्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल ने अपने साथियों के साथ केजरीवाल को समर्थन दिया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पार्टियों में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम समेत कई कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज के बड़े नेता और वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल भी अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। 

साथियों संग आप में शामिल हुए वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल

बता दें कि आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार मजबूत होता जा रहा है। वाल्मीकि समाज के बड़े नेता और वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सांसद संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा 'उदय गिल' ने अपनी संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के जरिए दिल्ली में दलित व वंचितों के लिए सराहनीय काम किए हैं। वहीं उदय गिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम उन घरों में दिया जलाने का काम करने जा रहे हैं, जहां सदियों से अंधेरा था। मैं शपथ लेता हूं कि सबके लिए शिक्षा, सड़क, अस्पताल और रोजगार, हमारा विजन है और मैं इसी विजन के साथ आम आदमी पार्टी परिवार के साथ कदम मिलाकर काम करूंगा। 

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे पांच अरबपति उम्मीदवार, 3 कंगाल प्रत्याशी भी लड़ रहे चुनाव

कांग्रेस के ये नेता आप में शामिल

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव कौशिक, राजकुमार शर्मा और सलीम अहमद समेत कई कांग्रेस नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सभी संजय सिंह ने सभी नेताओं को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। राजीव कौशिक ने कहा कि वे 38 सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है। अब कांग्रेस सिर्फ अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस ने अच्छे उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया और भाजपा की मदद के लिए अच्छे उम्मीदवारों की टिकट काट दी। इस बात ने मुझे बहुत आहत किया और लंबे समय तक विचार करने के बाद मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। 

बेटों और समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए अमरीश सिंह गौतम 

वहीं बीती शाम कोंडली विधानसभा से तीन बार विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम अपने दोनों बेटों और पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। संजय सिंह ने उनका स्वागत किया। साथ ही आम आदमी पार्टी नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अमरीश सिंह गौतम के पार्टी में शामिल होने से कोंडली विधानसभा मजबूत होगी। जैसे-आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ा रही है, वैसे ही हमभी मिलकर उनकी विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक मामलों में घिरे? देखें आंकड़े

5379487