Logo
Delhi News: रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम शिक्षा मंत्री आतिशी को नोटिस देने के लिए पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं है। 

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सियासी पारा हाई है। आप विधायकों को खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सीएम केजरीवाल को उनके आवास पर नोटिस दिया गया था। आज यानी रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम शिक्षा मंत्री आतिशी को नोटिस देने के लिए पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं है। 

क्राइम ब्रांच टीम ने आतिशी को थमाया नोटिस

फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम आतिशी को नोटिस थमाकर उनके आवास से निकल गई हैं। बता दें कि बीते सप्ताह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली आप विधायकों से संपर्क कर 25 करोड़ रुपये का आफर दिया था। 

सीएम केजरीवाल से तीन दिन में मांगा जवाब 

इस मामले में शनिवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर पांच घंटे तक टीम मौजूद रही थी। सीएम को नोटिस जारी कर क्राइम ब्रांच ने पूछा है कि आप तीन के अंदर ये बताएं कि वो सात एमएलए कौन हैं, जिनसे भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया और पार्टी में आने के लिए कहा है। 

5379487