Delhi Fire: दिल्ली के आनंद विहार में सोमवार देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से तीन पुरुषों की मौत हो गई। ये तीनों युवक जिंदा जल गए थे, जिसके कारण इनकी मौत हुई है। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव पूरी तरह से झुलसे हुए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी तीनों की पहचान हो गई है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झोपड़ी में रखे सिलेंडर के फटने के कारण आग लगी, जिसमें इनकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे मृतक
मामले की जानकारी देते हुए एसटीओ फिरोज ने बताया कि झुग्गी में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। उनके शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। शवों की पहचान कर ली गई है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले थे। शवों की पहचान 34 वर्षीय जग्गी, 36 वर्षीय श्याम सिंह और 35 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। आनंद विहार थाने से एसएचओ मनीष और आईओ एसआई सोकेन्दर घटनास्थल पर मामले की जांच कर रहे हैं।
#BREAKING A fire broke out in a jhuggi near Anand Vihar, Delhi, killing three laborers and injuring one. The victims, trapped inside, failed to escape as a gas cylinder exploded. Fire tenders doused the blaze, and investigations are underway. The bodies have been sent for autopsy pic.twitter.com/5C6e2gBGCi
— IANS (@ians_india) March 11, 2025
सिलेंडर फटने के कारण हुई मौत
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचीं। दमकल की तीन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था। ये घटना दिल्ली के जीसीआर एन्क्लेव, एनआर गर्ग नर्सिंग होम व केन्द्रीय विद्यालय, आनंद विहार में घटित हुई। कहा जा रहा है कि झोपड़ी में रखे सिलेंडर के फटने के कारण आग लगी। तीनों युवक अंदर फंस गए थे और वे बाहर नहीं निकल पाए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Delhi University: फीस बढ़ाने जा रही दिल्ली यूनिवर्सिटी, छात्रों और शिक्षकों की बढ़ी टेंशन