Delhi Assembly Session 2nd Day: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। आज सदन शुरू होते ही आप विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। आज सदन में आप सरकार के खिलाफ कैग रिपोर्ट पेश किए जाएंगे, इसको लेकर आप विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था, जिसके बाद स्पीकर ने हंगामा करने वाले विधायकों को सदन से आज दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया। 12 विधायकों को निष्कासित करने के बाद आप के बाकी विधायक भी सदन से बाहर चले गए।

2 दिनों के लिए बढ़ाई गई सत्र

विधानसभा सत्र को 2 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने सदन में स्पीकर से गुजारिश की थी कि 10 साल की कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए ये समय काफी नहीं है, इसलिए सत्र को बढ़ाया जाए। इसके बाद स्पीकर ने सदन को 2 और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला कर लिया है। उधर 28 फरवरी को सीएण रेखा गुप्ता फरीजाबाद में रोड शो करने वाली हैं।

कैग रिपोर्ट पर बोले अरविंदर सिंह लवली

बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कैग रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी को जमकर धोया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में आप ने एक बार भी कैग रिपोर्ट पेश नहीं की, यह शर्मनाक बात है। आज आप के नेता बाबा साहब की फोटो के पीछे बचने की कोशिश कर रहे हैं। आप ने खुद बाबा साहेब के विचार का ख्याल नहीं रखा और वह बाबा साहेब की फोटो लगने की बात कर रही है।

सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश

सीएजी की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की जा रही है। सबसे पहले शराब घोटाले निती कीर रिपोर्ट सदन में पेश की जा रही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की है। हाईकोर्ट ने कहा कि आप सरकार ने सीएजी की रिपोर्ट को दबाए रखा था। आप ने कानूनी नियमों का उल्लंघन किया है। कोर्ट से आने के बाद भी सरकार ने रिपोर्ट को दबा रखा था। 

सदन से निष्कासित होने के बाद आप के सभी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आतिशी समेत सभी विधायक धरने पर बैठ गए हैं और भीम राव अंबेडकर के साथ भगत सिंह की फोटो सीएम हाउस से हटाने को लेकर बवाल शुरू कर दिया है। आतिशी ने कहा कि अंबेडकर का फोटो हटाना गलत है। 

बीजेपी ने किया था रिपोर्ट पेश करने का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैग रिपोर्ट में जल बोर्ड घोटाले से लेकर, शराब घोटाले और शीश महल में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा भी हो सकता है। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव से पहले ही वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो पहले ही सत्र में आप सरकार के खिलाफ कैग रिपोर्ट पेश किए जाएंगे और केजरीवाल के भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाएगा।

पूर्व सीएम आतिशी समेत 12 विधायक निष्कासित

दिल्ली विधानसभा में एलजी का अभिभाषण जारी है। इस अभिभाषण के बाद सदन में सीएम रेखा गुप्ता सीएजी की रिपोर्ट पेश करने वाली है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही, आप के 12 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया गया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को भी सदन से आज दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया है।

सचदेवा ने कैग रिपोर्ट को लेकर क्या कहा 

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विपक्ष को अपने कामों का जवाब पाने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब ​​CAG की रिपोर्ट सदन में पेश होगी तो आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। आतिशी झूठी हैं। आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने खुद बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान का अपमान किया है।

उपराज्यपाल का होगा अभिभाषण

बताते चलें कि आज सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम रेखा गुप्ता कैग रिपोर्ट पेश करने वाली है।  

यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...