Logo
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने आप के 21 विधायकों को अगले 3 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है, ऐसे में सवाल है कि भाजपा ने किस एक आप एमएलए को सस्पेंड नहीं किया है।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र को 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। जो सत्र 27 फरवरी तक चलने वाला था, अब वह 1 मार्च तक चलने वाला है। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन था, जिसमें कैग रिपोर्ट पेश की गई। आज आप सरकार में लाई गई शराब नीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिल्ली विधानसभा सत्र के 2 दिन बढ़ाने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों में से 21 विधायकों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

किस विधायक को बीजेपी ने अंदर रखा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप के जिस एक विधायक को सदन में रखा गया है, उनका नाम अमानतुल्लाह खान है, जो कि ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं। स्पीकर ने पहले तो आज भर के लिए आप के 12 विधायकों को सस्पेंड किया था। इसके बाद आप के एक के बाद एक सभी विधायक सदन से बाहर चले गए और बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप विधायकों ने सदन के बाहर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को सीएम कार्यालय और सदन से हटाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। बाद में स्पीकर ने ना सिर्फ विधानसभा सत्र को अगले 2 दिन के लिए बढ़ाया, बल्कि आप के 21 विधायकों को अगले 3 दिनों के लिए सस्पेंड भी कर दिया।

क्यों बढ़ाया गया सत्र?

बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने विधानसभा में स्पीकर से गुजारिश करते हुए कहा था कि हम 10 साल की कैग रिपोर्ट सदन में पेश कर रहे हैं, 2 दिनों का समय इसके लिए काफी नहीं है कि हम इस पर चर्चा कर सकें, इसलिए सत्र को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आप के कई ऐसे कारनामे हैं, जिसका जनता के सामने आना काफी जरूरी है। बता दें कि आज सिर्फ शराब नई की कैग रिपोर्ट सदन में पेश की गई थी, जबकि अभी भी 13 रिपोर्ट पर चर्चा होनी बाकी है, इसी कारण से सदन की कार्यवाही को बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: 'पैसे पर क्यों मरती है...पैसा-पैसा करती है', केजरीवाल को याद कर सदन में तरविंदर सिंह ने गुनगुनाया गाना

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487