Delhi Assembly Session 2nd Day Live: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। आज सदन शुरू होते ही आप विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। आज सदन में आप सरकार के खिलाफ कैग रिपोर्ट पेश किए जाएंगे, इसको लेकर आप विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था, जिसके बाद स्पीकर ने हंगामा करने वाले विधायकों को सदन से आज दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया। 12 विधायकों को निष्कासित करने के बाद आप के बाकी विधायक भी सदन से बाहर चले गए।
कैग रिपोर्ट पर बोले अरविंदर सिंह लवली
बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कैग रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी को जमकर धोया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में आप ने एक बार भी कैग रिपोर्ट पेश नहीं की, यह शर्मनाक बात है। आज आप के नेता बाबा साहब की फोटो के पीछे बचने की कोशिश कर रहे हैं। आप ने खुद बाबा साहेब के विचार का ख्याल नहीं रखा और वह बाबा साहेब की फोटो लगने की बात कर रही है।
#WATCH | Delhi: BJP MLA Arvinder Singh Lovely says, "They are scared and are trying to hide behind Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar...The truth will come out after the CAG report is tabled..." pic.twitter.com/uPtjfUSmlz
— ANI (@ANI) February 25, 2025
सदन में सीएजी की रिपोर्ट पेश
सीएजी की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की जा रही है। सबसे पहले शराब घोटाले निती कीर रिपोर्ट सदन में पेश की जा रही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की है। हाईकोर्ट ने कहा कि आप सरकार ने सीएजी की रिपोर्ट को दबाए रखा था। आप ने कानूनी नियमों का उल्लंघन किया है। कोर्ट से आने के बाद भी सरकार ने रिपोर्ट को दबा रखा था।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta tables the CAG report on Excise Policy 2024.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
Source: Vidhan Sabha https://t.co/b033XjJhTk pic.twitter.com/FOWwxWkvqO
सदन से निष्कासित होने के बाद आप के सभी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आतिशी समेत सभी विधायक धरने पर बैठ गए हैं और भीम राव अंबेडकर के साथ भगत सिंह की फोटो सीएम हाउस से हटाने को लेकर बवाल शुरू कर दिया है। आतिशी ने कहा कि अंबेडकर का फोटो हटाना गलत है।
बीजेपी ने किया था रिपोर्ट पेश करने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैग रिपोर्ट में जल बोर्ड घोटाले से लेकर, शराब घोटाले और शीश महल में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा भी हो सकता है। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव से पहले ही वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो पहले ही सत्र में आप सरकार के खिलाफ कैग रिपोर्ट पेश किए जाएंगे और केजरीवाल के भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाएगा।
पूर्व सीएम आतिशी समेत 12 विधायक निष्कासित
दिल्ली विधानसभा में एलजी का अभिभाषण जारी है। इस अभिभाषण के बाद सदन में सीएम रेखा गुप्ता सीएजी की रिपोर्ट पेश करने वाली है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही, आप के 12 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया गया है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को भी सदन से आज दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया है।
सचदेवा ने कैग रिपोर्ट को लेकर क्या कहा
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विपक्ष को अपने कामों का जवाब पाने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब CAG की रिपोर्ट सदन में पेश होगी तो आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। आतिशी झूठी हैं। आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने खुद बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान का अपमान किया है।
VIDEO | Delhi BJP president Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) says, "The opposition should be ready to receive answers for their deeds. When tabled, CAG report will expose Aam Aadmi Party's corruption. Atishi is a liar. Atishi and Arvind Kejriwal themselves have disrespected… pic.twitter.com/bDXMt1L1oO
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
उपराज्यपाल का होगा अभिभाषण
बताते चलें कि आज सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम रेखा गुप्ता कैग रिपोर्ट पेश करने वाली है।
यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...