CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता लगातार जमीनी हकीकत का जायजा ले रही हैं। कल सीएम ने जीटीबी हॉस्पिटल का दौरा कर खामियों काे दूर करने का भरोसा दिया, वहीं आज अपनी विधानसभा जाकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यहां पर सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत की परेशानी है। अन्य क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई, सड़कों की मरम्मत समेत तमाम कार्य पूरे कराए जाएंगे। साथ ही, दिल्ली बजट को लेकर भी जानकारी दी है।
दिल्ली का बजट कब पेश होगा
दिल्ली में 24 मार्च से 26 मार्च के बीच बजट पेश किया जाएगा। सीएम ने इस बजट के लिए लोगों से उनकी राय मांगी है, जिसके लिए उन्होंने एक ईमेल और एक व्हॉट्सएप नंबर जारी किया था। सीएम ने बताया है कि बजट में किन मुद्दों को अहमियत दी जाएगी? सीएम ने कहा कि बजट बनाने से पहले वो झुग्गियों में रहने वाले परिवारों, प्रोफेशनल्स और युवाओं से चर्चा करेंगी। साथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने के वादे को लेकर किए जा रहे घेराव का भी जवाब दिया।
कैसा होगा दिल्ली का बजट
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'दिल्ली का बजट ऐसा होगा, जो जनता की उम्मीदों को पूरा करेगा। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। संकल्प पत्र में घोषित किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। चाहे वो महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने की बात हो, 21000 रुपए की बात हो या फ्री सिलेंडर की बात हो।' बजट में सभी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए तीन दिनों में विभिन्न ग्रुप के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी। बजट को लेकर आज शाम को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत की जाएगी। कल व्यापारियों और कारोबारियों से सुझाव लिए जाएंगे।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, " I will go and meet sisters and families in slum areas, I will talk to them regarding the expectations they have from this govt. Discussions will be held with youths and professionals from different sectors. The budget of Delhi will fulfil the… pic.twitter.com/H4Kr3QIclv
— ANI (@ANI) March 5, 2025
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में बढ़ती भीड़ से मिलेगी राहत, DMRC ने बनाया गजब का प्लान, जानें पूरी प्लानिंग
विपक्ष पर हमलावर हुईं सीएम
आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन किए जा रहे थे। वहीं कांग्रेस की तरफ से भी सवाल उठाए जा रहे थे। उनकी मांगें हैं कि महिला दिवस से पहले दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने के वादे को पूरा किया जाए। सीएम रेखा गुप्ता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं को समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपए देने की बात हो या फिर सिलेंडर देने की बात हो, हमें अपने सभी वादे याद हैं। किसी को जरूरत नहीं कि वो हमें वादे याद दिलाएं या ये याद दिलाएं कि तीन दिन रह गए या चार दिन। हमारी सरकार है, हमारा एजेंडा चलेगा न कि उनका।
सीएम ने दौरे के दौरान पाईं ये समस्याएं
पिछली सरकार में कई समस्याएं लंबित थीं, खासकर पानी, पेड़ों की छंटाई, टूटी सड़कें। आज मैंने जितने भी इलाकों का दौरा किया, वहां सबसे बड़ी समस्या पानी की थी।दिल्ली में कुत्तों की भी समस्या है, हमें इस पर बहुत काम करने की जरूरत है, हमें विशेषज्ञों की राय की जरूरत है। मुझे लगता है कि… pic.twitter.com/GkBOeKG7Pp
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 5, 2025
ये भी पढ़ें: Lok Adalat 2025: इस दिन लगने जा रही साल की पहली लोक अदालत, भारी भरकम चालानों का ऐसे कराएं निपटारा