Congress guarantee to delhi voters: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। अगले महीने के 5 तारीख को दिल्ली में चुनाव होने वाला है, जबकि 8 जनवरी को चुनाव का रिजल्ट आने वाला है। इसको लेकर राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है। तमाम पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपनी ओर से गारंटी जारी कर रही है। आप ने तो एक के बाद एक कई लुभावने वादे किए अब कांग्रेस ने भी दूसरी गारंटी लांच कर दी है। चलिए बताते हैं कांग्रेस द्वारा लांच दूसरी गारंटी जीवन रक्षा योजना क्या है।
क्या है कांग्रेस की दूसरी योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने चुनाव से पहले आज अपनी दूसरी गारंटी लॉन्च कर दी है। कांग्रेस ने जीवन रक्षा योजना लांच कर दिया है। इसके तहत दिल्ली के लोगों को इलाज कराने के लिए 25 लाख रुपये तक का बीमा मिलने वाला है। जिस तरह केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना है, इसके तहत देशवासियों को 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है, उसी तरह दिल्ली में कांग्रेस 25 लाख रुपये तक का बीमा इलाज के लिए देने वाली है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुद इसका ऐलान किया है।
कांग्रेस की महिलाओं को पहली गारंटी
बीते दिनों दिल्ली कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आती है, तो महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देंगे। गौर करने वाली बात है कि आप ने महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया है। इससे पहले महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है। कांग्रेस ने आप को भी पीछे छोड़ महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का वादा कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव से पहले EVM विवाद: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का हमला, बोले- चुनाव आयोग कैसे कह सकता है धांधली नहीं होती?