Logo
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक वॉन्टेड लुटेरे को अरेस्ट किया है। आरोपी बेहद शातिर है, वह यूपी से आकर दिल्ली में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था और इसके बाद चोरी की बाइक को जंगल में छिपाकर फरार हो जाता था।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वॉन्टेड लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यूपी से आकर दिल्ली में वारदात को अंजाम दिया करता था और आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से एक बाइक और पिस्टल भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस के संदीप दीक्षित का बड़ा आरोप, बोले- AAP भी बांट रही 1000 रुपये, महिलाओं ने खुद बताया

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वायड टीम को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक वॉन्टेड लुटेरा जिसका नाम कल्लू है, वो द्वारका इलाके में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपी को जाल बिछाकर पकड़ लिया। पुलिस ने दब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर यूपी के झिनझाना से आता है और दिल्ली में आकर वारदात को अंजाम दे रहा है। आरोपी वारदात में इस्तेमाल करने वाली बाइक और हथियार को द्वारका के जंगल में छिपाकर रखता था। ताकि, उस पर किसी को शक न हो

पुलिस उसे पकड़ने के बाद द्वारका सेक्टर-12 मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर लेकर गई। जो काफी सुनसान इलाका है और यहां बड़ी-बड़ी झाडियां खड़ी है। इसके बाद पुलिस ने यहां से एक स्पलेंडर बाइक बरामद की। बाइक का टूल बॉक्स बॉक्स खोला तो उसमें से एक देसी पिस्टल बरामद की गई। वहीं पिस्टल की मैगजीन से 3 कारतूस भी बरामद हुए। आरोपी ने दावा किया है कि यह पिस्टल उसका साथी लेकर आया था।

दिल्ली में कई वारदातों को दिया अंजाम
आज सुबह तक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह सार्वजनिक वाहन जैसे बस और ट्रेन से दिल्ली आते थे। वारदात करने के लिए पिछले साल ही बाइक राजा पुरी इलाके से चोरी की थी। जिसे वह झाड़ियों में छिपाकर रखते हैं। उन्होंने दिल्ली में कई लूट, चोरी और झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने ये भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति उनका विरोध करता था तो वो उसे हथियार दिखाकर डरा देते थे। इसके बाद बाइक को जंगल में खड़ा कर अपने गांव चले जाते थे। 

ये भी पढ़ेंTelangana: पत्नी की हत्या के बाद शव को कुकर में उबाला, झील में फेंका, रिटायर आर्मी जवान गिरफ्तार

5379487