Logo
नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। तहसील कार्यालयों में आज भी भारी भीड़ देखने को मिली। 

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को भारी संख्या में दावेदारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदकर दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के दावेदारों सहित पार्षद पदों के दावेदारों ने भी नामांकन दाखिल कराया है। 

बता दें कि, अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित लक्ष्मी नारायण वर्मा ने नामांकन फार्म खरीदा। साथ ही भाजपा समर्थित पोषण वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पार्षद पद के लिए कांग्रेस समर्थित देवा दास टंडन, प्रमोद वर्मा, नरोत्तम यदु, निर्मल सोनी, रूपा चौधरी, आदि ने भी नामांकन दाखिल किया है। वहीं भाजपा समर्थित संजू शर्मा, श्रीमती रत्ना मनोहर साहू, पप्पू साहू, आदि ने नामांकन दाखिल किया। 
 

5379487