Logo
Delhi Weather Update: होली से पहले ही मौसम बदलने लगा है। दिन के समय गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आज से 14 तारीख तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं होली के दिन 14 मार्च को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। 

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में होली से पहले ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिनभर कड़ी धूप के कारण अभी से अप्रैल-मई का एहसास हो रहा है। गर्मी के कारँ लोग पसीने से लथपथ हो जाते हैं। घरों और दफ्तरों में पंखे चलने लगे हैं। हालांकि अब इस गर्मी से राहत मिलने का अनुमान कम है क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि आने वाले कुछ दिन गर्मी रहने वाली है। लेकिन होली वाले दिन हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। 

होली से पहले कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 15 मार्च तक पश्चिमी हिमालय में नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसके कारण मौसम में बदलाव होगा। दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। 10 मार्च से हल्के बादल छाए रहेंगे और 14 मार्च को बूंदाबांदी का अनुमान है। बता दें कि 10 मार्च को सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। 11 और 12 मार्च को 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे। आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। हवा में 44 फीसदी नमी है।

दिल्ली में AQI लेवल 264 पहुंचा

आज दिल्ली में सुबह के समय AQI लेवल 264 दर्ज किया गया, ये स्वींकार्य स्तर से काफी ज्यादा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं महसूस हो सकती हैं। बता दें कि AQI जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर भी उतना ही ज्यादा होगा। इसके कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। 50 या उससे कम AQI लेवल अच्छी वायु गुणवत्ता होती है और 300 से ज्यादा AQI खतरनाक होता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में पूरे महीने रहेगी पानी की किल्लत, जानें किन तारीखों को झेलनी पड़ेगी समस्या

5379487