Delhi Police Operation Track Back: दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक बैक' के तहत एक अहम अभियान चलाया, जिसके तहत चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए। यह पहल आम जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने के साथ-साथ उनके विश्वास को भी मजबूत कर रही है।
तीन करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा हाल ही में तीन करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से 216 मोबाइल फोन सत्यापन के बाद उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि शेष मोबाइल की सत्यापन प्रक्रिया अभी जारी है।
'ऑपरेशन ट्रैक बैक' के तहत मिली बड़ी सफलता
एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को 'ऑपरेशन ट्रैक बैक' के तहत चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने में बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में 305 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से 216 फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं।
'ऑपरेशन ट्रैक बैक' कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली पुलिस वीक के अंतर्गत 19 फरवरी को ऐवान-ए-गालिब ऑडिटोरियम, माता सुंदरी मार्ग पर 'ऑपरेशन ट्रैक बैक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर ज्वाइंट सीपी क्राइम सुरेंद्र सिंह, एडिशनल सीपी संजय कुमार सैन, डीसीपी आदित्य गौतम सहित क्राइम ब्रांच के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एसीपी और इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede Report: भगदड़ को लेकर सामने आई RPF की रिपोर्ट, हो गया दूध का दूध और पानी का पानी
पुलिस और जनता के सहयोग से बनेगा सकारात्मक बदलाव
स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच की इस पहल की सराहना की और कहा कि जघन्य अपराधों को सुलझाने के साथ-साथ ऐसे छोटे लेकिन अहम कदम आम जनता में खुशी और सुरक्षा की भावना बहाल कर सकते हैं। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनता से अनुरोध किया कि पुलिस और आम नागरिक मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
'ऑपरेशन ट्रैक बैक' क्यों है जरूरी?
दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे न केवल नागरिकों का आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उनके व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता है। इसे ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने 'ऑपरेशन ट्रैक बैक' की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना, उन्हें पुनः प्राप्त करना और सही मालिकों तक वापस पहुंचाना है। यह कदम नागरिकों के विश्वास को पुनः स्थापित करने के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद AAP ने बदला X हैंडल का बैनर: 2,100 रुपये लेती महिलाओं की फोटो हटाईं, जानें अब क्या लगाया?
जनता ने पुलिस की पहल को सराहा
इस पहल से लाभान्वित हुए नागरिकों ने दिल्ली पुलिस की इस पहल की जमकर तारीफ की। मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले कई लोगों ने इसे एक बेहतरीन प्रयास बताया और कहा कि इससे जनता और पुलिस के बीच विश्वास और मजबूत होगा।