Logo
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइडरी में कई रास्तों के बंद होने और कई रूट डायवर्ट किए जाने की जानकारी दी गई है।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में वीआईपी और वीवीआईपी समेत एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम को देखते हुए यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कुछ रास्तों को बंद कर उनका रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

इन रास्तों को बनाया गया डायवर्जन प्वाइंट

सुभाष पार्क टी पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग- डीडीयू मार्ग रेड लाइट, झंडेवालान रास्तों को डायवर्ट किया गया है। वहीं 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आईटीओ से दिल्ली गेट के बीच बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक के बीच जेएलएन मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी गेट से कमला मार्केट, अरुणा आसिफ अली रोड समेत कई रास्तों और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। 

दिल्ली के यात्रियों को दिए गए निर्देश

शपथ ग्रहण समारोह के कारण एडवाइजरी में यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंचें और अपने वाहनों को सड़कों पर न लगाकर निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करें। असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो पुलिस को सूचना दें। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ जाने वाले रास्तों का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट और उसके आसपास के इलाकों की तरफ जाने से बचें। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 312 बाजारों में रात में होगी सफाई: MCD ने जारी किया नया निर्देश, नोडल अधिकारी होंगे तैनात

jindal steel jindal logo
5379487