Logo
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने का कि महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए।

Delhi Assembly Election Date: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच जब उनसे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का BJP पर तंज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के बारे में भद्दी बातें बोलता है तो उसकी जितनी निंदा की जानी चाहिए, उतनी की जानी चाहिए और सभी को मिलकर निंदा करनी चाहिए। वहीं मतदाताओं को भी ऐसा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के गंदे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए। हमने ऐसे बयानों को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन जारी की हुई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम अपने डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को फिलहाल क्रिमिनल एक्शन लेने से रोक रहे हैं। इसका फैसला मतदाताओं को करने दीजिए। अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे बिल्कुल भी नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं

रमेश बिधुड़ी ने प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम को लेकर दिया था बयान

बता दें कि बीजेपी के कालका जी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि कालका जी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों के जैसा बना देंगे। वहीं उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर कहा था कि आतिशी मार्लेना ने तो अपना बाप ही बदल लिया। मार्लेना से सिंह हो गई है। इस बयान को लेकर आतिशी भावुक हो गई थीं और उन्होंने रोते हुए कहा था कि उनके पिता बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। अगर चुनाव लड़ना है तो काम के दम पर लड़ें, उनके पिता को गाली देकर नहीं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान; 8 को आएंगे नतीजे

5379487