GROK Reply on Delhi Power Cut: बीते कुछ दिनों से दिल्ली में पावर कट को लेकर राजनीति तेज है। विपक्षी पार्टी सत्ताधारी सरकार पर बिजली की कटौती ज्यादा होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर निशाना साधते हैं। वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी सरकार आम आदमी पार्टी पर उनके कार्यकाल के समय हुए कामों को लेकर हमला बोलती है। ऐसे में अब बिजली कटौती के मुद्दे पर ग्रोक (GROK) की एंट्री हो गई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बिजली कटौती को लेकर ग्रोक के रिप्लाई को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है।
ग्रोक के नए फीचर का हो रहा इस्तेमाल
हाल ही में सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ग्रोक का ना फीचर आया है। लोग ग्रोक से अजीबोगरीब सवाल पूछकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पावर कट को लेकर ग्रोक के रिप्लाई को शेयर किया है। एक यूजर ने ग्रोक से दिल्ली की नई सरकार के शासन में आने के बाद बिजली कटौती को लेकर सवाल किया गया था। पूर्व सरकार और नई सरकार की तुलना की गई। ग्रोक ने इसका जवाब आतिशी के पक्ष में दिया है। इस पर आतिशी ने कहा कि मजा आ रहा है, ये मैं नहीं बल्कि ग्रोक कह रहा है।
ग्रोक ने दिए सवालों के जवाब
दरअसल, एक्स के AI फीचर ग्रोक से एक यूजर ने सवाल किया था कि 'ग्रोक! आतिशी के मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में कभी पावर कट नहीं लगे थे।' ग्रोक ने आतिशी के पक्ष में इसका जवाब दिया। ग्रोक ने कहा '21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025 तक आतिशी की सरकार रही। इस दौरान कोई बड़े पावर कट नहीं मिले। उनके प्रशासन में सस्ती और निर्बाध बिजली पर जोर दिया गया। इस दौरान कोई व्यापक आउटेज नहीं हुआ। छोटे नियोजित कट ही लगे थे लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं हुई थी।'
मज़ा आ रहा है! भक्तों का झूठ @grok एक्सपोज़ कर रहा है!
— Atishi (@AtishiAAP) March 29, 2025
दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही मार्च 2025 में बिजली कटौती ‘अनियोजित और गंभीर’ हो गई है।
मैं नहीं कह रही। @grok कह रहा है! https://t.co/HM5iQiXZjj
वहीं यूजर ने ग्रोक से दूसरा सवाल किया कि 'दिल्ली में अभी जो पावर कट लग रहे है, उसमें और आतिशी के समय जो पावर कट लगते थे, उनमें क्या फर्क है?' इस पर ग्रोक ने जवाब दिया कि 'अभी दिल्ली में बिजली कटौती ज्यादा हो रही है। कई इलाकों में 12-13 घंटे बिजली कटौती होती है। आतिशी के समय बिजली कटौती इतनी ज्यादा नहीं थी। मार्च 2025 में अनियोजित और गंभीर बिजली कटौती हो रही है।
आतिशी ने दिया रिप्लाई
ग्रोक के इस रिप्लाई के बाद आतिशी ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा 'मजा आ रहा है! ग्रोक भक्तों का झूठ एक्सपोज कर रहा है! दिल्ली में भाजपा की सरकार के आते ही बिजली कटौती अनियोजित और गंभीर हो गई है। ऐसा मैं नहीं कह रही बल्कि ग्रोक कह रहा है!'
ये भी पढ़ें: Delhi Power Cut: केजरीवाल ने बिजली कट को लेकर बीजेपी को घेरा, आशीष सूद बोले- अच्छा हुआ, आप जाग गए