Slum Controversy: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। हर दिन नेता एक दीसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से झुग्गी बस्ती को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल भाजपा पर लगातार झुग्गी बस्ती वालों का दुश्मन होने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा वाले जिन झुग्गियों में रात्रि निवास करते हैं, बाद में उन्हीं पर बुलडोजर चलवा देते हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर लगाया आरोप

बीते दिन अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों में गए थे, जहां उन्होंने वहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर दिल्ली के झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो ये लोग झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने झुग्गियां खत्म करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। एलजी ने शकूर बस्ती की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया है। इसके बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसको लेकर केजरीवाल को फटकार लगाई और लैंड यूज वाले बयान का खंडन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध

एलजी ने आरोप का किया खंडन

दिल्ली सरकार स्वच्छ जल और स्वच्छ नदी का वादा पूरा करने में विफल रही है। बीते सात सालों में 28 हजार करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के रूप में खर्च किए गए, जो शहर के हर घर में पाइपलाइन बिछाने के लिए काफी है। आम आदमी पार्टी में लोग सीवर के गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। एलजी ने कहा कि हर राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने लोगों को साफ पानी, साफ वातावरण और अच्छी सड़कें दें, लेकिन दिल्ली सरकार इन तीनों चीजों में विफल रही है। 

आप ने एलजी पर किया पलटवार

एलजी वीके सक्सेना  का बयान सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर पलटवार किया है। आप ने सक्सेना को सुजाव दिया कि वे दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और आए दिन गैंगवार और खूनी खेल देखने को मिल रहा है। आप ने एलजी से 'ओछी' राजनीति बंद करने को कहा। आप ने कहा कि दिल्ली में सबसे कम महंगाई है और प्रति व्यक्ति आय भी ज्यादा है। दिल्ली मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा देने में नंबर वन पर है। बीजेपी को तुच्छ राजनीति के बारे में न पड़कर, कानून व्यवस्था की स्थिति को हल करने पर पहले ध्यान देना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन, पहले मंदिर जाकर कालका माई का लेंगी आशीर्वाद