दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। वह अब मकर संक्रांति के दिन नामांकन दाखिल करेंगी। हालांकि, उन्होंने नामांकन के लिए रोड शो भी निकाला था, लेकिन उसके बाद खबर आ रही है कि आज आतिशी अपना नामांकन दाखिल नहीं करेगी। वहीं रोड शो के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
आतिशी के रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी जोश में नजर आएं। उनका ये ही कहना है कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। आतिशी ने खुद सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो अपना नामांकन दाखिल करेंगी। लेकिन, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह अचानक चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गई हैं और यहां पहले से ही अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद है।
#WATCH | Delhi CM Atishi arrives at the Election Commission of India, in Delhi. AAP national convener Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann and party MP Sanjay Singh have already arrived here. #DelhiElections2025 pic.twitter.com/Ug5yYA5tn3
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सिसोदिया बोले मुझे 350 लोगों ने दिया 40 लाख रुपये का दान
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आतिशी के रोड शो में भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि वह बहुत खुश हैं, क्योंकि आतिशी उनकी छोटी बहन है। पिछली बार भी वह उनके नामांकन के दौरान मौजूद रहे थे। सिसोदिया ने कहा कि पिछले 5 साल चुनौतियों और संघर्षों से भरे रहे हैं और मैं आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं कि उनके और आम आदमी पार्टी के आने वाले अगले पांच साल सफलता से भरे रहें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोगों के दिलों में शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिले हैं, जो हमें बताते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है। सिसोदिया ने बताया कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये का चंदा मिल गया है और यह दान दिल्ली और देश भर के 350 लोगों ने दान किया है।
#WATCH | Delhi | On Delhi elections & nomination filing by CM & party leader Atishi, AAP leader Manish Sisodia says, "I am very happy as she is like my younger sister. Last time too, I took part in her nomination. The last 5 years were filled with challenges and struggles. I… pic.twitter.com/Zv0jPokDe7
— ANI (@ANI) January 13, 2025
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होगा और आठ फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।आतिशी का मुकाबला कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। वहीं आम आदमी पार्टी अपनी टक्कर बिधूड़ी से मान रही है। ये ही वजह है कि आप की ओर से लगातार उन पर हमले बोले जा रहे है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध